नई दिल्ली। देश में आज से फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक उम्र के कोमोरबिड लोगों के लिए प्रीकॉशन डोज़ वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो गया है। सभी फ्रंटलाइन एवं हेल्थ केयर वर्कर्स और 60 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के लोग जो गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं, उनके लिए कोविड-19 वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज के लिए रजिस्ट्रेशन शनिवार (8 जनवरी) शाम से कोविन पोर्टल पर शुरू हो चुका है।
हैदराबाद के सरकारी यूनानी अस्पताल में फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक उम्र के कोमोरबिड लोगों के लिए प्रीकॉशन डोज़ वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत हुई। तमिलनाडु में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की मौजूदगी में फ्रंट लाइन वर्कर्स और वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रीकॉशन डोज़ वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हुआ।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बेंगलुरु के श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए प्रीकॉशन डोज़ वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर बताया कि एहतियाती खुराक के लिए एक करोड़ से अधिक अग्रिम मोर्चा के कर्मियों और वरिष्ठ नागरिकों को एसएमएस भेजकर स्मरण कराया गया है।
हेल्थकेयर व फ़्रंटलाइन वर्कर्स तथा 60+ आयु के लोगों को डॉक्टर की सलाह पर #PrecautionDose देने का कार्यक्रम आज से देशभर में शुरू हो रहा है।
PM @NarendraModi जी के नेतृत्व में सरकार प्राथमिकता के साथ हेल्थकेयर व फ़्रंटलाइन वर्कर्स को अतिरिक्त सुरक्षा कवच देने हेतु प्रतिबद्ध है।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) January 10, 2022