COVID19 Alert : कोरोना का कहर हो चुका है शुरू, दिल्ली का हाल है बुरा

मुंबई में कोरोना विस्फोट देखने को मिला है और एक दिन में ढाई हजार से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी संक्रमित मरीजों की तादाद 923 पहुंच गई है। राजस्थान में भी 231 दिन बाद सबसे ज्यादा केस देखने को मिले हैं।

नई दिल्ली। पूरे देश में कोरोना का कहर एक बार फिर से शुरू हो चुका है। राजधानी दिल्ली एनसीआर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के मामले भी बढ़े हैं। सरकार और हेल्थ एक्सपर्ट की ओर से लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। गुरुवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 13,154 नए मामले दर्ज़ हुए हैं। दिल्ली में 263 और महाराष्ट्र में 252 मामलों के साथ देश में ओमिक्रोन के मामलों की संख्या बढ़कर 961 हो गई है।एक दिन पहले बुधवार को कोरोना के दैनिक मरीजों का आंकड़ा 9195 था। इसके अलावा लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के मरीजों के ठीक होने की संख्या घटी है और पिछले एक दिन में 7486 मरीज ही ठीक हुए हैं। रिकवरी रेट घटने की वजह से देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस बढ़कर 82402 हो गए हैं।

कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने सार्वजनिक परिवहन को 50% क्षमता के साथ चलाने का निर्णय लिया है। बदरपुर बस टर्मिनल पर एक यात्री ने बताया, “सरकार के इस फैसले से हमें और ज़्यादा परेशानी हो रही है, हम घंटों इंतज़ार कर रहे हैं। सरकार को इसका समाधान निकालना चाहिए।”
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 923 नए मामले सामने आए, 344 रिकवरी हुईं और कोरोना से एक भी मृत्यु नहीं हुई। पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 1.29 प्रतिशत पर पहुंच गई है। नए संक्रमणों के साथ, मामले की संख्या बढ़कर 14,45,102 हो गई, जबकि मरने वालों की संख्या 25,107 हो गई। पिछले 24 घंटों में 344 लोगों के ठीक होने की सूचना मिली है और सक्रिय मामलों की संख्या 2,191 है। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को 496 ताजा मामले दर्ज किए गए।