COVID19 : दिल्ली एनसीआर में धीमे से बढ़ रहा है कोरोना, लोगों की चिंताएं हुई शुरू

नई दिल्ली। देश में बीते काफी समय से कोरोना संक्रमण में काबू में दिख रहा था। आम जनजीवन सामान्य हो रहा था। स्कूल कॉलेज बच्चे जाने लगे थे। रोजमर्रा के कामों में बेखौफ होकर हम सब लौट रहे थे। अचानक से राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में कोरोना संक्रमण में तेजी दिखी है। इसको लेकर दिल्ली सरकार के साथ ही अन्य जिलों के प्रशासन के सकते में आ गई है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में COVID19 के 137 नए मामले सामने आए, 144 मरीज़ ठीक हुए और एक भी मरीज़ की मौत नहीं हुई है।दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रविवार को राजधानी में कोरोना के 141 नए मामले सामने आए थे। वहीं शनिवार को को 160 मामले दर्ज हुए थे, जबकि शुक्रवार को 146 केस आए।

गाजियाबाद-नोएडा के तीन स्कूलों में 19 स्टूडेंट्स और 3 टीचर्स कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद स्कूलों को ऑनलाइन कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार,नोएडा के सेक्टर 30 के DPS स्कूल में एक छात्र संक्रमित मिला है। गाजियाबाद के सेंट फ्रांसिस स्कूल और कुमार मंगलम स्कूल में भी कोरोना के 5 केस मिले हैं। लोगों को एहतियात बरतने को कहा जा रहा है। NCR के तीन स्कूलों गाजियाबाद और नोएडा के दो-दो स्कूलों में कोरोना के करीब 19 केस मिले हैं।