Madras High Court Fire on EC : मद्रास हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को लगाई फटकार

मद्रास हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीब बनर्जी ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी वेव के लिए अकेला देश का चुनाव आयोग जिम्मेदार है। चीफ जस्टिस ने संजीब बनर्जी ने चुनाव आयोग को फटकार लगाते हुए कहा कि जब चुनावी रैलियां हो रही थीं, तब क्या आप दूसरे ग्रह पर थे?

चेन्नई। कोरोना (COVID19) काल में चुनाव और चुनावी रैलियों को लेकर मद्रास हाईकोर्ट (Madras HighCourt) की ओर से सख्त टिप्पणी की गई है। मद्रास हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीब बनर्जी ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी वेव (2nd Wave of COVID19) के लिए अकेला देश का चुनाव आयोग जिम्मेदार है। मद्रास हाई कोर्ट ने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

चीफ जस्टिस ने चुनाव आयोग (Election Commission) के गैरजिम्मेदार रवैया पर नाराजगी जताई। मद्रास हाई कोर्ट ने कहा कि निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के खिलाफ हत्या के आरोप का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। मद्रास हाईकोर्ट ने चीफ जस्टिस ने संजीब बनर्जी ने चुनाव आयोग को फटकार लगाते हुए कहा कि जब चुनावी रैलियां (Election Rally) हो रही थीं, तब क्या आप दूसरे ग्रह पर थे? चीफ जस्टिस संजीब बनर्जी और जस्टिस सेंथिल कुमार राममूर्ति की बेंच ने कहा, ‘संस्थान के तौर पर चुनाव आयोग ही इस आज के हालात के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है। आपने अपने अधिकार का कोई इस्तेमाल नहीं किया।

मद्रास हाई कोर्ट (Madras High Court) ने चुनाव आयोग को चेतावनी देते हुए कहा कि 2 मई को मतगणना के दिन के लिए कोविड प्रोटोकॉल (COVID19 Protocol) का पालन सुनिश्चित कराने के लिए ब्लू प्रिंट तैयार करो, नहीं तो मतगणना पर रोक लगा देंगे। मद्रास हाई कोर्ट ने कहा, ‘अब हम आपको यह बता रहे हैं कि यदि 2 मई से पहले आपने कोविड प्रोटोकॉल के पालन को लेकर कोई ब्लूप्रिंट नहीं दिया तो फिर हम मतगणना रुकवा भी सकते हैं। हम नहीं चाहते कि आपकी मूर्खता के चलते राज्य में कोई और मौत हो।’