COVID19 in Delhi : सीएम केजरीवाल ने कहा, स्थिति सामान्य होती ही हटेंगी प्रतिबंध

दिल्ली में कोरोना बेकाबू न हो पाए, इसके लिए दिल्ली सरकार एक्टिव मोड में आ चुकी है। डीडीएम प्रतिबंध लगा चुकी है। सीएम केजरीवाल लगातार जनता से संवाद कर रहे हैं। आज उन्होंने एलएनजेपी अस्पताल का दौरा किया। उसके बाद कहा कि हम मजबूरी में प्रतिबंध लगा रहे हैं। स्थिति सामान्य होते ही तमाम प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे।

नई दिल्ली। डीडीएमए की ओर से दिल्ली में निजी कार्यालय को बंद करने सहित कई दूसरे प्रतिबंध लगाए गए। दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना मरीजों का हाल जानने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल का दौरा किया। उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी थे। उन्होंने वहां के निदेशक डॉ सुरेश कुमार से पूरी जानकारी हासिल की।
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगा रहे हैं। प्रतिबंध बहुत मजबूरी में लगाने पड़ रहे हैं जितनी ​जल्दी हो सकेगा हम प्रतिबंध हटा देंगे। आज शाम की रिपोर्ट में लगभग 20,000 मामले आएंगे। हम लॉकडाउन नहीं लगा रहे। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में जो लोग अस्पताल में भर्ती हैं उनमें ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम होगी जो केवल कोरोना की बीमारी के लिए अस्पताल में आए। जरूरत पड़ेगी तो हम 37,000 तक बेड तैयार करके 11,000 आईसीयू तैयार कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा कि कोरोना के ख़िलाफ़ जारी लड़ाई में आज मैंने खुद एलएनजेपी अस्पताल पहुंचकर तैयारियों का जायज़ा लिया। बेड, दवाइयां और ऑक्सीजन के स्तर पर व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं। अच्छी बात है कि इस लहर में अस्पतालों में आने वाले कोरोना मरीज़ बेहद कम हैं, लेकिन फिर भी संक्रमण से बचें, अपना ध्यान रखें।

बता दें कि दिल्ली में सोमवार को कोरोना से 17 मरीजों की मौत हो गई और संक्रमण के 19,166 नए मामले सामने आए। यह पिछले वर्ष चार मई के बाद से सामने आए संक्रमण के दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्या है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमण की दर 25 प्रतिशत दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को भी कोरोना से इतने ही लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली में पिछले 10 दिन में महामारी से 70 लोगों की मौत हो चुकी है। विभाग के अनुसार, अभी 65,803 एक्टिव केस हैं, जिसमें से 1,912 मरीज अस्पताल में हैं।