नई दिल्ली। डीडीएमए की ओर से दिल्ली में निजी कार्यालय को बंद करने सहित कई दूसरे प्रतिबंध लगाए गए। दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना मरीजों का हाल जानने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल का दौरा किया। उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी थे। उन्होंने वहां के निदेशक डॉ सुरेश कुमार से पूरी जानकारी हासिल की।
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली में लॉकडाउन नहीं लगा रहे हैं। प्रतिबंध बहुत मजबूरी में लगाने पड़ रहे हैं जितनी जल्दी हो सकेगा हम प्रतिबंध हटा देंगे। आज शाम की रिपोर्ट में लगभग 20,000 मामले आएंगे। हम लॉकडाउन नहीं लगा रहे। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली में जो लोग अस्पताल में भर्ती हैं उनमें ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम होगी जो केवल कोरोना की बीमारी के लिए अस्पताल में आए। जरूरत पड़ेगी तो हम 37,000 तक बेड तैयार करके 11,000 आईसीयू तैयार कर सकते हैं।
▪️Soon after recovering from COVID-19 himself, CM @ArvindKejriwal personally visited LNJP Hospital
▪️LNJP is India's No 1 Hospital in terms of treating Corona patients
▪️All arrangements-beds, medicines, oxygen are in place; Hospitalization is relatively low pic.twitter.com/mnBbxTC9Ps
— AAP (@AamAadmiParty) January 11, 2022
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा कि कोरोना के ख़िलाफ़ जारी लड़ाई में आज मैंने खुद एलएनजेपी अस्पताल पहुंचकर तैयारियों का जायज़ा लिया। बेड, दवाइयां और ऑक्सीजन के स्तर पर व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं। अच्छी बात है कि इस लहर में अस्पतालों में आने वाले कोरोना मरीज़ बेहद कम हैं, लेकिन फिर भी संक्रमण से बचें, अपना ध्यान रखें।
कोरोना के ख़िलाफ़ जारी लड़ाई में आज मैंने खुद LNJP अस्पताल पहुँचकर तैयारियों का जायज़ा लिया। बेड, दवाइयाँ और ऑक्सीजन के स्तर पर व्यवस्थाएँ दुरुस्त हैं।
अच्छी बात है कि इस लहर में अस्पतालों में आने वाले कोरोना मरीज़ बेहद कम हैं, लेकिन फिर भी संक्रमण से बचें, अपना ध्यान रखें। pic.twitter.com/wQrGnaimqI
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 11, 2022
बता दें कि दिल्ली में सोमवार को कोरोना से 17 मरीजों की मौत हो गई और संक्रमण के 19,166 नए मामले सामने आए। यह पिछले वर्ष चार मई के बाद से सामने आए संक्रमण के दैनिक मामलों की सर्वाधिक संख्या है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमण की दर 25 प्रतिशत दर्ज की गई। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को भी कोरोना से इतने ही लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली में पिछले 10 दिन में महामारी से 70 लोगों की मौत हो चुकी है। विभाग के अनुसार, अभी 65,803 एक्टिव केस हैं, जिसमें से 1,912 मरीज अस्पताल में हैं।