COVID19 Update : 483 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,19,470

तीसरी लहर को लेकर आशंकित होने वाले हर उस शख्स को अपनी दिनचर्या और आदतों पर गौर फरमाने की जरूरत है जिन्होंने दोस्तों से मिलने पर मास्क उतार दिया, पार्टी की या फिर कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन नहीं किया।

नई दिल्ली। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारत में #COVID19 के 35,342 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,12,93,062 हुई। 483 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,19,470 हो गई है। 38,740 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,04,68,079 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,05,513 है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 54,76,423 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 42,34,17,030 हुआ। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,68,561 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 45,29,39,545 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। उत्तराखंड में 56 नए #COVID19 मामले, 48 रिकवरी और 2 मौतें रिपोर्ट हुई हैं।

झारखंड में #COVID19 के 22 नए मामले सामने आए हैं, 32 लोग कोरोना से ठीक हुए और कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 305 है। हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 115 नए #COVID19 मामले, 119 रिकवरी और 2 मौतें रिपोर्ट हुईं। मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 847 नए मामले सामने आए और एक मौत हुई। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 30,492 है जिसमें 7,744 सक्रिय मामले, 22,617 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 131 मौतें शामिल हैं।

जानकारों का कहना है कि जिन राज्यों से वैक्सीन की कमी होने की खबरे आती हैं वहां तुरंत वैक्सीन पहुंचाई जा रही है, प्रारंभिक स्तर पर वैक्सीन की उपलब्धता में कुछ दिक्कतें हो सकती हैं, लेकिन देश की 95 करोड़ वैक्सीन पात्र जनता को टीका देने में कुछ समस्याएं आना लाजिमी है, बावजूद इसके नई वैक्सीन के जरिए इस कमी को भी पूरा किया जा रहा है। अब बात आती है सामाजिक वैक्सीन की, जिसे सबको मिलकर प्रयोग करना है, तीसरी लहर आने का यदि सच में डर है तो आज से ही अपने और अपनों के व्यवहार को नोटिस करें, यदि कोई आसपास कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन नहीं कर रहा है तो उसे टोके, जरूरी नहीं कि हर चीज को समझाने के लिए सरकारी आदेश का पालन किया जाएं, कुछ चीजें हमें अपनी सुरक्षा के लिए अपनानी होती है।