COVID19 Update : कोरोना संक्रमण नहीं हो रहा है कम, आंकड़ा सोमवार को भी 3 लाख के पार

अब तक पूरे भारत में कोविड की 162.73 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी 13.83 करोड़ से अधिक शेष और अप्रयुक्त कोविड वैक्सीन डोज उपलब्ध हैं।

नई दिल्ली। बीते कुछ दिनों से कोरोना ने जो गति पकड़ी हुई है, वह कम होने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 3,06,064 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 439 लोगों की मौत हुई है। रविवार को जारी हुए आंकड़ों को देखें तो कोरोना के दैनिक मामलों में 27,469 मरीजों की कमी आई है। इसके अलावा पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 2,43,495 मरीज ठीक भी हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 22,49,335 हो गई है।

चिंता की एक बड़ी बात यह है कि कोरोना वायरस का पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ रहा है और 20.75 फीसदी तक पहुंच गया है। देश के जिन पांच राज्यों में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों की संख्या सबसे ज्यादा है, उनमें कर्नाटक (50,210 केस), केरल (45,449 केस), महाराष्ट्र (40,805 केस), तमिलनाडु (30,580 केस) और गुजरात (16,617 केस) शामिल हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अभी तक कोरोना वायरस वैक्सीन की 162.73 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।