School Reopen : कोरोना संक्रमण के बीच खुले स्कूल, बच्चों में है काफी उत्साह

मुंबई। कोरोना संक्रमण भले ही बढ़ती हो, वायरस के कम्युनिटी स्प्रेड की बात कही जा रही हो, लेकिन पूर्व निर्धारित समय के अनुसार महाराष्ट्र में सोमवार से स्कूल खोल दिए गए। कुछ अभिभावकों ने भले ही पहले दिन अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा हो, लेकिन स्कूल आने वाले बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। बच्चे काफी खुश है कि स्कूल खुल गए।

मुंबई में आज से 1-12वीं के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खुल गए हैं। जिन अभिभावकों ने अपने स्कूल सर्वे रिपोर्ट में ऑफलाइन क्लास को ओके किया है, उन्हीं के बच्चे स्कूल आ रहे हैं, लेकिन जिन अभिभावकों ने ओके नहीं किया है उनके बच्चे पहले की तरह ही ऑनलाइन क्लासेज करेंगे। एक छात्र ने बताया, “स्कूल खुलने से अच्छा लग रहा है, ऑनलाइन कक्षा में दिक्कतें होती थी।” साधना विद्यालय की प्रिंसिपल ने बताया, “स्कूल फिर से शुरू हुआ है तो हम खुश हैं। जिन माता-पिता की अनुमति है वही बच्चे स्कूल में आ रहे हैं, कक्षाएं ऑफलाइन और ऑनलाइन चल रही हैं।”

हालांकि स्कूलों में अब ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से क्लास चलेंगी। स्कूल खुलने से बच्चों में खुशी देखी जा रही है, कई बच्चों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें प्रशंसा हुई है कि इतने लंबे वक्त के बाद स्कूल खुल गया है।

दूसरी ओर हम महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की बात करें, तो रविवार को महाराष्ट्र में 40,805 नए कोविड केस सामने आए और 44 लोगों की मौत हुई है और एक भी केस ओमिक्रॉन वैरिएंट नहीं मिला। जिसके बाद राज्य में अब एक्टिव केस 2,93,305 हो गए हैं । कल तक पुणे सिटी में 6284 केस, पीसीएमसी में 4085 केस, नागपुर में 3477 केस और मुंबई में 2550 नए केस सामने आए हैं। अगर पूरे देश की बात करें तो बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,33,533 नए केस सामने आए हैं जबकि 525 लोगों की मौत हुई है, जबकि 2,59,168 लोग ठीक होकर अस्पताल से लौटे भी हैं।