CBSE Board Exam : कोरोना काल में सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं परीक्षा हुई स्थगित

12वीं कक्षा की परीक्षाएं बाद में होंगी, बोर्ड 1 जून को स्थिति की समीक्षा करेगा। कक्षा 10वीं के छात्रों को आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में भेजा जाएगा।

नई दिल्ली। हाल के दिनों में जिस प्रकार कई राज्यों में कोरोना (Covid19) संक्रमण अपने उफान पर दिखा उसके बाद मांग उठने लगी कि इस बार सीबीएसई (CBSE) की बोर्ड परीक्षा (Board Exam) रद्द कर दी जाएं। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi), कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi), बाॅलीवुड अभिनेता सोनू सूद, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई लोगों ने यह मांग प्रमुखता से उठाई। उस पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ बैठक में अंतिम निर्णय ले लिया गया।

केंद्र सरकार ने देश भर में कोविड-19 महामारी के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई CBSE) की 10वीं की परीक्षा (EXAM) रद्द कर दी है। वहीं, 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank), केंद्रीय शिक्षा सचिव तथा अन्य शीर्ष अधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार को हुई एक बैठक में यह फैसला लिया गया। बैठक के बाद एक बयान जारी कर परीक्षाओं के संबंध में लिए गए निर्णयों की जानकारी साझा की गई।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई हैं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। कक्षा 10वीं के नतीजे बोर्ड द्वारा तैयार किए गए मापदंड के आधार पर तैयार किए जाएंगे। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं बाद में होंगी, बोर्ड 1 जून को स्थिति की समीक्षा करेगा। कक्षा 10वीं के छात्रों को आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में भेजा जाएगा। अगर कोई छात्र मूल्यांकन से संतुष्ट नहीं है तो वो हालात सामान्य होने पर परीक्षा दे सकता है।

कोरोना काल में गरीब लोगों के मसीहा बनकर उभरे बाॅलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने मांग की थी कि देशहित और समाहित में सरकार को यह निर्णय लेना ही चाहिए। हम बच्चों की जान से खिलवाड नहीं कर सकते हैं। केंद्र सरकार ने इस निर्णय के बाद अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने खुशी जताई और छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (anish Sisodia) ने कहा कि मुझे खुशी है कि 10वीं की परीक्षा रद्द की गई और 12वीं की परीक्षा ​स्थगित की गई है। 12वीं कक्षा के बच्चों के मन में जो चिंता बनी रहेगी उसको दूर किया जा सकता था। मैं अपील करता हूं कि 12वीं कक्षा के छात्रों को भी आतंरिक मूल्यांकन के आधार पर प्रमोट किया जाए।

कई राज्य सरकार ने भी अपने क्षेत्र में ऐसा ही निर्णय लिया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण राजस्थान सरकार ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाओं को स्थिगित कर दिया है। वहीं कक्षा 8, 9 और कक्षा 11 के छात्रों को बिना परीक्षा के ही अगली कक्षा में दाखिल किया जाएगा।