मुंबई। सरकारी स्तर पर कितनी भी दावा किया जाए, लेकिन कोरोना (COVID19) संक्रमितों को जरूरी सुविधाएं मिलने में भी अब दिक्कत हो रही है। महाराष्ट्र में कई जगहों से खबरें आ रही है कि मरीजों को दवा नहीं मिल रहा है। अस्पताल की ओर से उन्हें बाहर से खरीद कर लाने की बात की जा रही है। इसको लेकर लोगों ने कई जिलों मं प्रदर्शन भी किया है।
सूचना आ रही है कि रेमडेसिविर (Ramdesvir) इंजेक्शन नहीं मिलने को लेकर अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों ने पुणे (Pune) के जिला कलेक्टर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। अस्पताल में भर्ती अपने परिजन के लिए 3 दिन से इंजेक्शन ढूंढ रही एक महिला ने बताया कि अस्पताल ने कहा है कि इंजेक्शन हमें ही लाना होगा। पुणे में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 7,888 नए मामले सामने आए हैं। 10,578 लोग डिस्चार्ज हुए और 94 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
सरकार द्वारा लगाए गए नए प्रतिबंधों के बाद पुणे की सड़कें सुनसान और दुकानें बंद दिखीं। कोरोना (COVID19) की स्थिति को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) ने 1 मई तक धारा 144 लागू की है। कहा जा रहा है कि राज्य में कई दूसरे जगहों से भी ऐसी ही खबरें आ रही है। राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगाए गए नए प्रतिबंधों के बीच लोग पुणे की कृषि उत्पन्न बाज़ार समिति (APMC) में खरीदारी करने पहुंचे।
बता दें कि कोरोना (COVID19) वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य में नए प्रतिबंध लागू होने के बाद मुंबई के दादर में दुकानें बंद रहीं।