COVID19 Update : कोरोना से अभी भी हो रही है मौत, बीते 24 घंटे में 278 लोगों ने तोड़ा दम

नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर अपनी ढलान की ओर से है। तमाम पाबंदियां लगभग खत्म कर दी गई है। लोग अपने आम जीवन में लौटने लगे हैं। हालांकि, अभी भी रोजना दैनिक संक्रमण की संख्या हजारों में है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर जारी ताजा जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 278 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 4,21,89,887 कोविड रिकवरी हो चुकी हैं। वहीं, कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,76,19,39,020 पहुंच गया है। कल देशभर में लोगों को वैक्सीन के 33,84,744 डोज दिए गए। इसके अलावा कोरोना से जान गंवाने वालों की बात करें तो यह संख्या 278 रही। अब तक यह आंकड़ा 5,12,622 हो चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले 24 घंटे में 278 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा। हालांकि, ठीक होने वालों की संख्या जान गंवाने वालों की तुलना में बहुत ज्यादा रही। यह देखते हुए सरकार कोविड-रेस्ट्रिक्शंस को कम कर रही है। खबर है कि, मध्य प्रदेश राज्य में सभी कोरोना पाबंदियों को हटा दिया गया है। इसी तरह गुजरात में भी पाबंदियां कम की गई हैं। हालांकि, अभी सार्वजनिक स्थान पर मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी रहेगा।