COVID19 Update : कोरोना में फिर से दिख रहा है उछाल, देश के लिए चिंता की है बात

नई दिल्ली। गर्मी जैसे प्रचंड रूप में है, वैसे ही कई हिस्सों में कोरोना के दैनिक मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। इसको लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सरकार को चेताया है। कई राज्यों में लोगों ने कोरोना अनुरूप व्यवहार का पालन करना छोड़ दिया है। लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से लगातार वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है।

बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5233 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3345 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से 7 लोगों की जान चली गई है। देश में एक्टिव केस की बात करें तो यह संख्या 28857 है। हालांकि अच्छी बात यह है कि संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराने की संख्या काफी कम है।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 193.53 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 14.48 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 3,13,361 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 85,35,22,623 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।