COVID19 Update : कोरोना संक्रमण में कमी है, अभी भी है सचेत रहने की जरूरत

अभी देश कोरोना की दूसरी लहर से ही जूझ रहा है। इसके संक्रमण में कमी आई है। दैनिक मामला 70 हजार आया है। वैज्ञानिकों का कहना है किे अभी भी सचेत और सतर्क रहने की जरूरत है। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना है।

नई दिल्ली। देश के लिए यह सुकून की बात है कि कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में बेहद कमी देखी जा रही है। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जोरी आंकडों के अनुसार संख्या 70 हजार के करीब है। इसके साथ ही विशेषज्ञ कोरेान अनुरूप व्यवहार को पालने करने की हिदायत दे रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि भारत में #COVID19 के 70,421 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,95,10,410 हुई। 3,921 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,74,305 हो गई है। 1,19,501 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,81,62,947 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,73,158 है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 14,99,771 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 25,48,49,301 हुआ।

वैज्ञानिकों के अनुसार अभी कोरोना की तीसरी लहर आनी बाकी है। सोचिए दूसरी लहर, जिसने हमें अंदर से हिला दिया और जो अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुई। वह ही इतनी खतरनाक थी, तो तीसरी लहर का अंदेशा आप लगा ही सकते हैं। खैर, अभी लॉकडाउन को आंशिक रूप से खोला जा रहा है। आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने के लिए यह कदम भी बहुत जरूरी है। यहां आपको बहुत सतर्क होने की जरूरत है। सबसे पहले मन में यह बात गांठ बांध लें कि कोरोना के खतरे की रफ्तार धीमी हुई है, पर खतरा अभी टला नहीं है। यही सोचकर आपको बाहर निकलना होगा। और अपना, अपने परिवार व देश का आर्थिक पक्ष मजबूत करना होगा। इसके लिए जरूरी है कि काम करते-करते आप कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल को लाइफस्टाल में शामिल करें। हल्की सी चूक खतरे की संभावना को बढ़ा देगी।

अगर आप ऑफिस जाएं, दुकान में काम करें, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करें, घर में डोर टू डोर सेलिंग वाले आएं, आपकी दुकान पर ग्राहक आएं, ग्राहक बनकर आप बाज़ार जाएं। ऐसी परिस्थितियों में आप अपना व दूसरों के बचाव का खास ख्याल रखें। कोरोना से जुड़ी खास बातें है बार-बार हाथ साबुन से धोना, सोशल डिस्टेसिंग का पलन करना, मास्क पहना। जहां साबुन-पानी की उपलब्धता न हो, वहां 70 प्रतिशत अल्कोहल शामिल हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग करना। इसके अलावा बहुत सी सावधानियां जिन्हें आपको पालन करना होगा।