COVID19 Vaccination : कोविड संक्रमण के बीच कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा पहुंचा 97 करोड़ के पार

कोरोना टीकाकरण अभियान में भारत इतिहास रचने के करीब है। देश में 97 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है। सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द कोरोना पर पूरी तरह से विजय हासिल किया जा सके।

नई दिल्ली। भारत बहुत जल्द कोरोना टीकाकरण अभियान में 100 करोड़ के आंकड़े को हासिल कर लेगा। बीते कुछ दिनों से लगातार कोरोना के दैनिक संक्रमण के मामले बेहद कम आ रहे हैं। त्योहार के मौसम में सरकार और प्रशासन लोगों से कोरोना अनुरूप व्यवहार अपनाने को कह रही है।

शुक्रवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के भीतर देश में कोरोना वायरस के 18,987 नए मरीज मिले हैं, जबकि 19,808 मरीजों की रिकवरी हुई है। बीते एक दिन में कोरोना से 246 लोगों की मौत हुई है। देस में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 2,06,586 है। वहीं मौतों का आंकड़ा 4,51,435 है। देश में कोरोना वायरस के कुल केस 3,40,20,730 है। वहीं अब तक 3,33,62,709 लोग कोविड-19 से रिकवर हो गए हैं।

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 901 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1 व्यक्ति की मृत्यु दर्ज़ की गई। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या अब 13,601 है। असम में कोरोना वायरस के 207 नए मामले सामने आए, 362 रिकवरी हुईं और 2 लोगों की कोरोना से मौत हुई। पश्चिम बंगाल में आज कोरोना वायरस के 530 नए मामले सामने आए, 601 रिकवरी हुईं और 10 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

कोविड-19 महामारी के कारण अलीगढ़ में पीतल की मूर्ति बनाने वाले कारीगरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। राजेश कुमार ने बताया, “पिछले साल स्थिति बहुत खराब हो गई थी। अब दीपावली के चलते पीतल के रेट स्थिर नहीं है जिसके कारण हमारा कारोबार बेकार हो गया है।”