नई दिल्ली। ‘पोर्टफोलियो 2022’ में पर्ल एकेडमी के विद्यार्थियों ने तकनीक और रचनात्मकता के संगम का प्रदर्शन किया। ‘पोर्टफोलियो 2022’ एक वार्षिक आयोजन है। यह विचारों का एक समागम है और इसमें डिजाइन, फैशन, क्रिएटिव प्रैक्टिस, मीडिया और बिजनेस के क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न अभिनव परियोजनाओं की एक प्रभावी प्रदर्शनी देखने को मिली। माननीय केंद्रीय टेक्सटाइल एवं रेलवे राज्य मंत्री, श्रीमती दर्शना विक्रम जरदोश ने इस दो-दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उनके साथ इस कार्यक्रम में क्रिएटिव आर्ट्स एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन श्री शरद मेहरा और पर्ल अकादमी की प्रेसिडेंट अदिति श्रीवास्तव उपस्थित थे।
पोर्टफोलियो 2022 के मौके पर विद्यार्थियों की हौसलाअफजाई करते हुए, केंद्रीय टेक्सटाइल एवं रेलवे राज्य मंत्री, श्रीमती दर्शना विक्रम जरदोश ने कहा, “मैं पर्ल एकेडमी को बधाई देना चाहूंगी कि उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न रचनात्मक कलाएं सिखाईं और वे आधुनिक तकनीक के साथ इसका मेल कर रहे हैं। ये विद्यार्थी देश का भविष्य हैं और मैं उन्हें वोकल फॉर लोकल, स्किल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में काम करने के लिये प्रोत्साहित करना चाहती हूं। सरकार की ये पहल देश और नागरिकों की खुशहाली के लिये जरूरी हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को अकादमिक ज्ञान का उपयोग भारत की पारंपिरक कला और शिल्प का संरक्षण करने और स्थानीय कलाकारों का सहयोग करने के लिये प्रेरित किया।”
पर्ल एकेडमी और पोर्टफोर्लियो 2022 के विजन बारे में अपनी राय रखते हुए, शरद मेहरा, चेयरमैन- क्रिएटिव आर्ट्स एजुकेशन सोसाइटी, पर्ल एकेडमी ने कहा, “पोर्टफोलियो 2022 का लक्ष्य बेहतर कल तैयार करने के लिये स्टूडेंट्स द्वारा तकनीक, रचनात्मकता, वास्तविकता को अपनाकर दुनिया को अपने आइडियाज दिखाने में सक्षम बनाना रहा है। उनके द्वारा दर्शाए गए डिजिटल और मानव-केंद्रित प्रोजेक्ट्स और कॉन्सेप्ट के भविष्य को देखकर मैं बेहद उत्साहित हूं। चूंकि, पर्ल एकेडमी ने मेटावर्स में कदम रखा है तो ऐसे में पोर्टफोलियो 2022 एक बेहतरीन सफर पर बढ़ने के लिये बिलकुल सही शुरूआत है।”