NEET PG Exam 2022: फिर रोक दी गई परीक्षा, क्या करें अब छात्र

नई दिल्ली। हाल के दिनों में विवादों में आई नीट पीजी परीक्षा एक बार फिर रद्द कर दी गई है। कुछ दिन पहले डॉक्टरों ने हड़ताल तक की, उसके बाद मामला कोर्ट में गया और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के ओर से आश्वासन दिया गया कि जल्द ही परीक्षा होगी। उसके बाद तय तिथि 12 मार्च की गई। शुक्रवार को इसे आगे बढ़ा दिया गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट पीजी परीक्षा 2022 को 6 से 8 सप्ताह के लिए टाला दिया है। नीट पीजी परीक्षा का मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है, आज यानी शुक्रवार को इस पर सुनवाई होनी थी। कई छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई की परीक्षा को फिलहाल के लिए टाल दिया जाए। मामले पर सुनवाई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच सुनवाई करने वाली थी। अपनी याचिका में छात्रों ने दलील दी कि कई स्टूडेंट्स की इंटर्नशिप पूरी नहीं हुई है। ऐसे में एक साथ दो बैच को कैसे सभी सीटें मुहैया कराई जा सकती हैं। इसीलिए 12 मार्च को परीक्षा आयोजित कराना ठीक नहीं है।

बता दें कि लंबे आंदोलन और प्रदर्शन के बाद नीट पीजी की काउंसलिंग शुरू की गई। अब तक पिछले साल के छात्रों की ही काउंसलिंग नहीं हो पाई है। ऐसे में परीक्षा को पहले भी कई बार टाला जा चुका है। देशभर के रेजिडेंट डॉक्टरों ने कई दिनों तक इस देरी को लेकर हड़ताल की थी, जिसके बाद काउंसलिंग शुरू हो पाई। बता दें कि काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से आयोजित की जाएगी। ये प्रक्रिया ग्रेजुएशन मेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए 15% अखिल भारतीय कोटा सीटों के लिए होगी। काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। आवेदन करने वाले छात्र मेडिकल काउंसलिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर पूरी जानकारी देख सकते हैं।