हाई कोर्ट में बाबूलाल मरांडी के दलबदल मामले में फैसला आज

रांची। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के दल-बदल से जुड़े मामले में झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस राजेश शंकर की अदालत में आज फैसला सुनाया जाएगा। पांच जनवरी को दोनों पक्षों की ओर से बहस पूरी होने के बाद अदालत ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब अदालत क्या फैसला सुनाता है, इसपर बाबूलाल और दीपिका पांडेय का राजनीतिक भविष्य टिका हुआ है। बाबूलाल मरांडी की ओर से वरीय अधिवक्ता बीपी सिंह, अभय मिश्रा और विनोद साहू ने पक्ष रखा। विधानसभा की तरफ से अधिवक्ता अनिल कुमार और दीपिका पांडे की तरफ से अधिवक्ता सुमित गड़ोडिया ने बहस की ही।