नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉन-कॉलेजिएट वुमेन्स एज्यूकेशन बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी – एनसीवेब) में सत्र 2024-25 के लिए स्नातक कार्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। स्नातक में प्रवेश 12वीं बोर्ड परीक्षा के मेरिट स्कोर के आधार पर होता है और यह केवल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) की छात्राओं के लिए है।
एनसीवेब विभिन्न कॉलेज केंद्रों पर स्नातक के दो कोर्स प्रदान करता है। इसके अंर्तगत बी.ए. (प्रोग्राम) एवं बी.कॉम (प्रोग्राम) कोर्स संचालित होते हैं। इस सत्र की पहली कट ऑफ 22 अगस्त और पांचवी कट ऑफ 26 सितम्बर को घोषित की जाएगी।
एनसीवेब की निदेशिका प्रो. गीता भट्ट ने बताया कि हमारा उद्देश्य महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समग्र विकास के अवसर प्रदान करना है, जिससे वे समाज में सार्थक योगदान दे सकें।
उन्होंने कहा कि एनसीवेब द्वारा 26 स्नातक कॉलेज केन्द्रों एवं एक परास्नातक केन्द्र पर सप्ताहांत में कक्षाओं का संचालन किया जाता है। स्नातक के सभी 26 कॉलेज केन्द्रों पर कुल 15,210 सीटों पर छात्राओं को प्रवेश मिलेगा। इनमें से प्रत्येक कॉलेज केन्द्र पर बीए एवं बीकॉम के लिए औसतन 550 सीटें आवंटित हैं।