दो EPIC नंबर मामले में बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को चुनाव आयोग का नोटिस, 14 अगस्त तक जवाब तलब

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा पर एक साथ दो विधानसभा क्षेत्रों — लखीसराय और पटना के बांकीपुर — में मतदाता के रूप में पंजीकरण का आरोप लगा है। यह दावा आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने किया, जिन्होंने आरोप लगाया कि सिन्हा के पास दो अलग-अलग EPIC नंबर हैं और दोनों रिकॉर्ड में उनकी उम्र में अंतर है। तेजस्वी ने इस मामले को “धोखाधड़ी” करार देते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

चुनाव आयोग ने इस प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए विजय सिन्हा को नोटिस जारी किया है और 14 अगस्त तक जवाब देने का निर्देश दिया है।

वहीं, विजय सिन्हा ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने अप्रैल 2024 में बांकीपुर से नाम हटाकर लखीसराय में जोड़ने के लिए आवेदन किया था, लेकिन प्रशासनिक त्रुटि के कारण उनका नाम बांकीपुर की मसौदा सूची में भी रह गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे केवल लखीसराय से ही मतदान करते हैं और तेजस्वी यादव जनता को गुमराह कर रहे हैं।

यह मामला अब राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों ही गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।