नई दिल्ली। 2 दिनों के दौरे पर जम्मू कश्मीर आए गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवाद के लिए फंड जुटाने वाले कश्मीरी कारोबारियों, अलगाववादियों, पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठनों पर सुरक्षाबलों को कार्रवाई करने की पूरी छूट दी है। शाह ने आतंकी फंडिंग के सभी नेटवर्क को धंवस्त करने को कहा है।
बता दें,सुरक्षा एजेंसियों ने अमित शाह को इस बात की जानकारी दी है कि कुछ लोग पंजाब की जेलों में भी बंद हैं, जो आतंकवादियों के लिए फंड जुटा रहे हैं। ऐसे में शाह ने कहा कि जहां भी और जैसी भी जो आतंकी फंडिंग के लिए काम कर रहा है, उसका पूरा नेटवर्क ध्वस्त कर दें। इसके लिए उन्हें पूरी छूट है।
जम्मू में LG @manojsinha_ जी, J&K पुलिस प्रशासन व सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर J&K की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
पीएम @narendramodi जी के नेतृत्व में आज हम आतंक व घुसपैठ से मुक्त एक शांत,विकसित और नये जम्मू-कश्मीर की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। pic.twitter.com/97IdCkp4ZM
— Amit Shah (@AmitShah) March 19, 2022
पिछले वर्ष 3 करोड़ की भारतीय करेंसी पकड़ी गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी भी कई लोग जेल में बंद अलगाववादी नेता मसर्रत आलम, यासीन मलिक, शब्बीर शाह, बिट्टा कराटे जैसे लोगों के संपर्क में हैं। जो इनके इशारे पर देश-विदेश में बैठकर फंड जुटा रहे हैं। एनआईए और तमाम खुफिया एजेंसियों के पास कुछ लोगों के नाम की सूची भी है। जो रडार पर हैं। जल्द ही इनके ऊपर कार्रवाई हो सकती है। इसके अलावा पुंछ, कुपवाड़ा, राजोरी पंजाब के कुछ लोग आतंकियों के लिए फंड जुटा रहे हैं।