अगर कोई गड़बड़ी करेगा, तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, वह सीधा जेल जाएगा : अरविंद केजरीवाल

आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक आम आदमी को गोवा के किसी भी सरकारी विभाग से काम करवाने के लिए पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर ही गोवा में भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा। सरकार बनने के एक महीने के अंदर आपको गोवा सरकार की कार्य प्रणाली में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

नई दिल्ली/गोवा। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज गोवा निवासियों को अपनी छठीं गारंटी देते हुए कहा कि हम गोवा को पहली भ्रष्टाचार मुक्त और कट्टर ईमानदार सरकार देंगे। हमारी सरकार बनने के बाद गोवा के अंदर मंत्री या विधायक स्तर पर भ्रष्टाचार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गोवा में सारा पैसा नेताओं की जेब में जा रहा है। अब एक-एक रुपए जनता के उपर खर्च किए जाएंगे। अगर कोई गड़बड़ी करेगा, तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वह सीधा जेल जाएगा और सारा पैसा वसूला जाएगा। ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गोवा में कोई भी काम बिना पैसे दिए नहीं होता है। हम इस पेटी करप्शन को बंद करेंगे। दिल्ली की तरह गोवा में भी डोरस्टेप डिलीवरी ऑफ सर्विसेज शुरू करेंगे और आपका सारा काम आपके घर आकर किया जाएगा। इसके साथ ही हम गोवा को छोड़कर जा चुकीं इंडस्ट्री को वापस लेकर आएंगे और कारोबारियों को कारोबार करने का स्कोप देंगे। हमारी सरकार बनने के एक महीने के अंदर आपको गोवा सरकार की कार्य प्रणाली में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली का एक अनुभव साझा करते हुए कहा कि जब हमारी दिल्ली में सरकार बनी, तो सरकार बनने के तीन-चार महीने बाद किसी का मेरे पास एक वायस मैसेज आया। उस मैसेज को जब मैंने खोला, तो उसमें मेरे खाद्य मंत्री और राशन डीलर के बीच हुई बातचीत रिकॉर्ड थी। उस राशन डीलर ने खाद्य मंत्री के साथ बातचीत को रिकॉर्ड किया हुआ था। राशन दुकानदार से मेरा खाद्य मंत्री 5 लाख रुपए की मांग कर रहा था। मैंने मैसेज आने के तीन घंटे के अंदर ही खाद्य मंत्री को हटा दिया और मामले को सीबीआई को सौंप दिया। मुझे नहीं लगता है कि 75 साल की भारत की राजनीति में इतनी त्वरित कार्रवाई खुद के मंत्री के खिलाफ कभी हुआ होगा। हम इसी तरह के जीरो टालरेंस की भ्रष्टाचार मुक्त सरकार गोवा में देंगे। गोवा में पैसे की कमी नहीं है। गोवा का बजट 22 हजार करोड़ रुपए है। इतने बजट कम नहीं होते हैं, जबकि गोवा की आबादी 15 लाख है। 15 लाख लोगों के लिए 22 हजार करोड़ रुपए बहुत होते हैं। लेकिन यह पैसा कहां जा रहा है, यह किसी को भी पता नहीं है। यह सारा पैसा नेताओं की जेब में जा रहा है। अब एक-एक रुपए जनता के उपर और जनता के लिए खर्च होगा। अब यह पैसा नेताओं की जेब में नहीं जाएगा, बल्कि जनता के लिए खर्च किया जाएगा। इसलिए चाहे हमारी पार्टी का विधायक हो या दूसरी पार्टी का विधायक हो, अगर कोई गड़बड़ी करेगा, तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वह सीधा जेल जाएगा और उससे पैसा वसूला जाएगा।

‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि दूसरा पेटी करप्शन है। अगर आपको पंचायत से कोई सर्टिफिकेट बनवाना है, राजस्व विभाग से या फिर ट्रांसपोर्ट विभाग से कोई काम है, तो यह काम बिना पैसे का नहीं होता है। हर काम के लिए पहले चक्कर लगवाए जाते हैं और जब चक्कर लगाकर आदमी थक जाता है और आदमी एक दलाल को पकड़ता है। दलाल को पैसे देकर वह अपना काम करवाता है। अब यह नहीं होगा। हम इसे बंद करेंगे। दिल्ली में हमने इसे बंद करके दिखाया है। दिल्ली के अंदर पेटी स्तर का भ्रष्टाचार बिल्कुल बंद हो गया है। आपका काम आपके घर बैठे होता है। हमने दिल्ली में डोरस्टेड डिलीवरी ऑफ सर्विसेज शुरू किया है। डोरस्टेप डिलीवरी ऑफ सर्विसेज में हमने 1076 फोन नंबर दिया है। आप अगर दिल्ली जाएं, तो इस नंबर को डायल करके देख सकते हैं। इस नंबर को डायल करने के बाद दिल्ली सरकार की तरफ से पूछा जाता है कि आपको दिल्ली सरकार से क्या काम करवाना है। आपको अगर बिजली, पानी का नया कनेक्शन लेना है या आपको राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है या कुछ भी काम करवाना है, तो आप बोलिए कि मेरे को यह काम करवाना है। उधर से बताया जाएगा कि यह काम करवाने के लिए आपको क्या-क्या सर्टिफिकेट चाहिए। इसे आप कब तक तैयार कर लेंगे और हम आपका काम करने के लिए कब आपके घर आएं। अगर आप कहते हैं कि मैं ड्यूटी से देर रात घर आता हू, तो आप रात 11 बजे आना। इसके बाद रात को 11 बजे दिल्ली सरकार का कर्मचारी आपके आएगा। अपने साथ फोटो कॉपी मशीन लेकर आएगा और आपके डॉक्युमेंट्स की फोटो कॉपी लेकर एक रसीद देकर जाएगा और आपका जो भी डॉक्युमेंट है, वह आपके घर एक सप्ताह के अंदर पहुंच जाएगा। आपको छुट्टी लेने की जरूरत नहीं है। आपको लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। कोई दलाल को पकड़ने की जरूरत नहीं है। डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ सर्विसेज के तहत दिल्ली सरकार आपके घर आकर काम करती है। यही हम गोवा के अंदर भी लागू करेंगे। चाहे आपका पंचायत का काम हो, चाहे मुख्यमंत्री से काम हो, आपका सारा काम आपके घर आकर किया जाएगा। यह हमने करके दिखाया है, हम हवा में बात नहीं कर रहे हैं।