नई दिल्ली। छोटे बच्चों को गोल्फ खेल की प्राथमिक जानकारी देने के लिए इंडियन गोल्फ यूनियन की तरफ से कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल, नोएडा में बच्चों को गोल्फ खेल की तरफ प्रोत्साहित करने के लिए एक कार्यकम का आयोजन किया गया। दो सप्ताह चले इस कार्यक्रम में विभिन्न उम्र के तकरीबन 60 बच्चों ने हिस्सा लिया और गोल्फ की बारीकियां सीखी।
गोल्फ खेल को लोकप्रिय बनाने के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को प्रशिक्षित कोचों ने क्लब पकड़ने, पटींग और लंबे हिट मारने की ट्रेनिंग दी।
इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल, नोएडा ने बच्चों के गोल्फ खेलने के लिए स्कूल में 2 लेन की एक गोल्फ रेंज बनाया है और गोल्फ ट्रेनिंग को शारीरिक प्रशिक्षण के एक हिस्से के रूप में पाठ्यक्रम में शामिल किया है।
इंडियन गोल्फ यूनियन के इस कार्यक्रम में शामिल 60 बच्चों में से 10 बच्चों चुना गया जिन्हें और भी बेहतर ट्रेनिंग दी जाएगी। सभी बच्चों को इंडियन गोल्फ यूनियन की तरफ से इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए टोपी, कलम और अन्य उपहार दिए गए।