Indira Gandhi Death Anniversary : शक्तिस्थल पर लोग दे रहे हैं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि दी।

नई दिल्ली। देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज पुण्यतिथि है। 31 अक्टूबर, 1984 को उनकी हत्या कर दी गई थी। आज पूरा देश उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित रहा है। उनकी समाधि स्थल शक्तिस्थल पर सुबह ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी समेत पार्टी के कई बड़े नेता पहुंचे। सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही वहां सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया है।

अपना श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मेरी दादी अंतिम घड़ी तक निडरता से देश सेवा में लगी रहीं- उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणा स्त्रोत है। नारी शक्ति की बेहतरीन उदाहरण श्रीमती इंदिरा गांधी जी के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि।

वहीं, कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि लौह महिला इंदिरा गांधी जी के साहसिक फैसले ने पूरे विश्व का भूगोल बदलने के साथ के साथ-साथ बांग्लादेश का निर्माण करवाया। अपने खून के आखिरी कतरे से राष्ट्र को सींचने वाली लौह महिला इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण नमन।