नई दिल्ली। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आगामी 9 अक्टूबर को सनातनी गंगा फाउंडेशन वैदिक दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। फाउंडेशन के आयोजन समिति के तरफ से डॉ स्वेता शर्मा मैथिल यूथ परिषद को सहयोगी संस्था के रूप में जुड़ने के लिए संस्था के सहसंस्थापक सीए बसंत झा को संस्थागत आमंत्रण दी साथ ही उक्त कार्यक्रम में कंधे से कंधे मिलाकर सहयोग करने का प्रस्ताव दिया। प्रस्ताव को बसंत झा ने स्वीकार करते हुए हर संभव मदद का आस्वासन दिया। कार्यक्रम आयोजन समिति के तरफ से डॉ स्वेता शर्मा के साथ गुलशन त्यागी एवं भावना नेगी बैठक में शामिल हुईं।
बैठक बसंत झा के कार्यालय पांडव नगर में आयोजित किया गया। बैठक में सबसे पहले बसंत झा डॉ स्वेता शर्मा एवं अन्य आगंतुकों को मैथिल संस्कृति के मुताबिक पाग एवं अंगवस्त्र द्वारा सम्मानित किया गया। मैथिल यूथ परिषद के तरफ से बसंत झा सहित प्रो अशोक झा, गिरधारी मिश्रा, सूर्यानंद झा, आशीष रंजन व अन्य शामिल हुए।