Jahangirpuri Violence : इन 14 लोगों को दिल्ली पुलिस ने लिया है हिरासत में, पुलिस का गश्त है जारी

जहांगीरपुरी हिंसा के मामले में 5 और आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया हैं। आगे की जांच जारी है, अब तक मामले में 14 लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है।

नई दिल्ली। जहांगीरपुरी इलाके में हुई पथराव और हिंसा के बाद पुलिसिया कार्रवाई लगातार जारी है। दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी लगातार मौके पर जाकर जायजा ले रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से पूरी रिपोर्ट केंद्रीय गृहमंत्रालय और दिल्ली के उपराज्यपाल को दी जा रही है। अब तक 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, शोभायात्रा जैसे ही सी ब्लॉक मस्जिद पर पहुंची तो अंसार नाम के शख्स ने अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंच गया। इसके बाद शोभायात्रा में शामिल लोगों से बहस करने लग गया। यहीं से बवाल शुरू हो गया।

जहांगीरपुरी हिंसा पर विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा कि आगे की जांच की जा रही है, सीसीटीवी फूटेज, वीडियो हमें मिले है जिसकी जांच होनी हैं। आगे की स्थिति के लिए इलाके को विभिन्न सेक्टर डिविजन में बांटा गया है। हर गली और नुक्कड़ पर प्रशासन तैनात है। हमने पीस कमिटी की मीटिंग में कहा है कि इलाके में जागरूकता फैलाकर आपस में शांति बनाए रखें। किसी भी तरह की जानकारी मिले तो पुलिस को इसकी खबर करें। FIR में जो नामजद अभियुक्त है उसे गिरफ्तार किया गया है।

जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के दिन हुई हिंसा पर ASI अरूण कुमार ने कहा कि जुलूस में कुछ लोगों ने सरिया, डंडों और तलवारों से हमला किया। दंगाईयों ने गाड़ियों को आग लगा दी। मैं कुछ गाड़ियां हटा रहा था इसी दौरान एक ईट आकर मेरे कंधे पर लगी। एक पत्थर मेरे पीठ और पैर में भी लगा। बाद में अन्य पुलिस बल वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति को नियंत्रित किया। ज़्यादातार दंगाईयों के पास तलवार और चाकू थे।

जहांगीरपुरी हिंसा में घायल हुए पुलिस इंस्पेक्टर मेधालाल मीणा ने कहा कि कल जुलूस के दौरान दो गुटों में बहस होने के बाद झगड़ा शुरू हुआ, जिसके बाद पुलिस ने समझाकर दोनों गुटों को अलग कर दिया। C- ब्लॉक से पथराव शुरू हुआ। इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हुए।

डीसीपी नॉर्थ-वेस्ट उषा रंगनानी ने कहा कि क्षेत्र में शांति को कायम रखने के लिए DCP नॉर्थ वेस्ट द्वारा थाना जहांगीरपुरी क्षेत्र के कुशाल चौक पर अमन कमेटी के PS जहांगीरपुरी, PS महेंद्र पार्क और PS आदर्श नगर के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
जहांगीरपुरी हिंसा पर उत्तर-पश्चिम दिल्ली से भाजपा सांसद हंस राज हंस ने कहा है कि मैं सभी से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील करता हूं। हर धर्म में कुछ बुरे तत्व हैं, वे ही ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार होते हैं। इसके पीछे कुछ विदेशी ताकतें हो सकती हैं जो भारत को कमजोर करना चाहती हैं।