Janmaashtmi : पूरे देश में जन्माष्टमी की धूम, रामनाथ कोविंद सहित गणमान्य ने दी शुभकामना

जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिरों में लोग पूजा कर रहे हैं। कोरोना के कारण कई जगह मंदिरों में प्रवेश वर्जित है। लोगों से आग्रह किया गया है कि घरों में रहकर ही पूजा अर्चना करें।

नई दिल्ली। भगवान श्रीकृष्ण की जयंती जन्माष्टमी के अवसर पर पूरे देश में पूजा अर्चना की जा रही है। कोरोना काल में कई राज्यों ने मंदिरों में प्रवेश पर रोक लगा दी है। जहां मंदिर खुले हैं, वहां लोग सवेरे से ही कतारबद्ध होकर दर्शन कर रहे हैं। महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने देशवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि जन्‍माष्‍टमी के अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह पर्व भगवान श्री कृष्‍ण के जीवन-चरित के बारे में जानने और उनके संदेशों के प्रति स्वयं को समर्पित करने का है। मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी के जीवन में सुख, स्वास्थ्य तथा समृद्धि का संचार करे।

जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में राजधानी दिल्ली के बिरला मंदिर में लोगों ने पूजा की। दिल्ली में ग्रेटर कैलाश में इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालुओं को अंदर आने की अनुमति नहीं दी गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिर के बाहर खड़े होकर ही दर्शन किए। एक श्रद्धालु ने बताया, “कोविड के कारण अंदर नहीं जाने दे रहे हैं। अब मैं यहां से वापस घर जा रहा हूं।“ नोएडा में इस्कॉन मंदिर में आरती की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंदिर में नाच भी किया।

जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में आरती की गई। जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में मथुरा में श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा निकाली।

देशवासियों को श्रीकृष्ण जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामना दी।