रांची। झारखंड में 14 मार्च से मैट्रिक-इंटरमीडिएट की परीक्षाएं होंगी। इसे लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने अधिसूचना जारी कर दी है।
परीक्षा के मद्देनजर रांची जिले के सेंटरों पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। रांची जिले में मैट्रिक परीक्षा के लिए 105 सेंटर बनाये गए हैं। वहीं, 57 केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी। मैट्रिक परीक्षा में 36 हजार 183 और इंटरमीडिएट में 34 हजार 926 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा के दौरान कोविड नियमों का पालन किया जाएगा।
जैक अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार महतो ने कहा कि परीक्षा के दौरान केंद्रों पर नकल करने वालों और विधि व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर केंद्रों का निरीक्षण किया जा चुका है। शिक्षाविदों से भी सलाह ली जा रही है। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जाएगी। मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा तय समय पर होगी। इसे लेकर हमारी टीम तैयार है।