लखनऊ। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच न्यायिक आयोग करेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देररात यहां आला अफसरों के साथ उच्चस्तरीय बैठक में इस हत्याकांड के बाद उपजे हालात पर चर्चा की। उन्होंने हत्याकांड की न्यायिक जांच कराने के आदेश दिए। इस आयोग में तीन सदस्य होंगे। मुख्यमंत्री ने अतीक और अशरफ की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मियों को भी निलंबित करने का निर्देश दिया। रात को ही प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद को प्रयागराज भेजा गया है। प्रयागराज समेत पूरे प्रदेश में निषेधाज्ञा (धारा 144) लागू की गई है। सनद रहे अतीक और अशरफ की शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे प्रयागराज में काल्विन अस्पताल के पास तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने हमलावरों को दबोच लिया।