Mahashivratri in Delhi : महाशिवरात्रि पर इन्द्रप्रस्थ संजीवनी ने शिवरथ यात्रा एवं गंगा आस्था यात्रा निकली

नई दिल्ली। महाशिवरात्रि के अवसर पर देवाधिदेव महादेव पर जलाभिषेक के लिए सुबह को दिल्ली में जगह-जगह गंगाजल वितरण किया गया, ताकि श्रद्धालुओं को पवित्र गंगाजल मिल सके। इस सिलसिले में आज श्री सनातन धर्म मंदिर नारायणा विहार से शिवरथ यात्रा एवं गंगा आस्था यात्रा निकाली गई। महाशिवरात्रि के अवसर पर पिछले पांच वर्षों से यह शिवरथ यात्रा एवं गंगा आस्था यात्रा निकाल रहे इन्द्रप्रस्थ संजीवनी के अध्यक्ष डॉ. संजीव अरोड़ा गंगापुत्र ने कहा कि हमारा लक्ष्य अगली महाशिवरात्रि तक पूरी दिल्ली में एक लाख गंगाजल की बोतलें नि:शुल्क बांटने का है, ताकि देवाधिदेव महादेव के जलाभिषेक हेतु दिल्लीवासियों को गंगाजल की कमी न होने पाए। यह यात्रा प्रात: श्री सनातन धर्म मंदिर नारायणा विहार से प्रारंभ की गई और मायापुरी, सुभाष नगर, हरी नगर, तिलक नगर, राजौरी गार्डन दिल्ली कैंट से होती हुई नारायणा पर समाप्त हुई।
इस मौके पर राज्यसभा सांसद श्री दुष्यंत गौतम, महामंडलेश्वर योगी हितेंद्र नाथ, समाज सेवक श्री जगदीश भाटिया, दिल्ली पुलिस उपायुक्त श्री जितेंद्र मणि, भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह, फिल्म अभिनेत्री विनीता मलिक तथा अचार्य राम गोपाल शुक्ला ने राष्ट्रीय ध्वज दिखाकर यात्रा को रवाना किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर संजीव अरोड़ा गंगा पुत्र ने सभी अतिथियों का स्वागत शिव के डमरू एवं त्रिशूल देकर किया। कार्यक्रम में संस्था के कई पदाधिकारियों ने अपने मुख्य अतिथियों का स्वागत गंगा जल देकर भी किया। अतिथियों ने संस्था के इस प्रयास के लिए संस्था के अध्यक्ष डॉ संजीव अरोड़ा की हौसला अफजाई की और गुरुओं ने आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सूर्यपुत्री राश्मि मल्होत्रा, सरदार सनी सिंह, आकाश अरोड़ा, गौरव मोटवानी, प्रतिमा सिंह, कपिल विज, शिल्पी सुर्यान, कमलेश प्रकाश, मीरा तोमर, विक्की चौबे, संदीप अरोड़ा, जतिन मोटवानी, अंकुर भाटिया आदि ने योगदान दे कर कार्यक्रम को सफल बनाया।