सीबीआई कार्यालय जाने से पहले मनीष सिसोदिया पहुंच पार्टी ऑफिस, कही ये बात

CBI आज डिप्टी सीएम और AAP नेता मनीष सिसोदिया से आबकारी नीति मामले में पूछताछ करेगी।

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कथित शराब घोटाले में पूछताछ के लिए आज 11 बजे सीबीआई कार्यालय में अधिकारियों के सामने पेश होना है। उससे पहले मनीष सिसोदिया राउज एवेन्यू स्थित आम आदमी पार्टी के ऑफिस पहुंचे। वहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब-जब मैं गुजरात गया, मैंने गुजरात के लोगों को यही कहा कि हम गुजरात में भी आपके बच्चों के लिए दिल्ली जैसे शानदार स्कूल बनाएंगे। लोग बहुत खुश हैं। लेकिन ये लोग नहीं चाहते कि गुजरात में भी अच्छे स्कूल बनें, गुजरात के लोग भी पढ़ें और तरक्की करें।

इससे पहले डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने कहा,”मेरे खिलाफ पूरी तरह से फर्जी केस बनाकर इनकी तैयारी मुझे गिरफ्तारर करने की है। मुझे आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था। ये लोग गुजरात बुरी तरह से हार रहे हैं। इनका मकसद मुझे गुजरात चुनाव प्रचार में जाने से रोकना है।

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सरकारी आवास के आसपास धारा 144 लगाई। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। सुबह आम आदमी पार्टी के करीबन 20-25 कार्यकर्ता उप मुख्यमंत्री के आवास के पास पहुंचकर नारेबाजी कर रहे थे। पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को तितर बितर कर दिया।