कोर्डिनेशन कमिटी की पहली वर्चुअल बैठक में प्रदेश कांग्रेस के द्वारा कोरोनाकाल में कांग्रेसजन द्वारा की जा रही सेवाओं के रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे है बिहार प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि आज की बैठक में बिहार में कोविड हेल्प के लिए बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को लेकर कोर्डिनेशन कमिटी बनाई गई है, जिसकी पहली बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि बैठक में आगामी 21 मई के बाद भी सेवा कार्यों को राज्य में मजबूती से संचालित करने की योजना बनी है।
वर्चुअल बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मदनमोहन झा ने कहा कि बिहार में लगातार कोरोना मरीजों के सेवा के लिए पूरी पार्टी तन मन धन से लगी है। इसी कार्यक्रम को और विस्तारित करते हुए आज कोर्डिनेशन कमिटी और मोनिटरिंग कमिटी का गठन किया गया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर से उचित परामर्श के बाद ही दवा के बंडल का निर्माण करने और जरूरी किट बनाने की बात हुई।
साथ ही टीकाकरण पंजीकरण में आम लोगों को सहयोग के साथ अस्पतालों में बेड से लेकर दवा, भोजन और ऑक्सीजन की आपूर्ति को निर्बाध तरीके से संचालित करने पर चर्चा हुई।
बैठक में बिहार के प्रभारी सचिव वीरेंद्र सिंह राठौड़, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा, राज्यसभा सांसद डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह, सांसद डाॅ मोहम्मद जावेदसहित कोर्डिनेशन कमिटी के सभी सदस्य सम्मिलित रहें।