Money और Honey, क्या आपमें और उनमें पैसा एंट्री कर रहा है, तो पैसे को न बनने दें इश्यू

रिश्ते की खूबसूरती सिर्फ प्यार, भरोसे तक ही सीमित नहीं है। इसमें पैसा भी महत्वपूर्ण है। कई बार पैसे से ही किच-किच शुरू होती है। जिसे समय रहते नहीं रोका जाए, तो तलाक तक की नौबत आ सकती है।

नई दिल्ली। आप दोनों को एक-दूजे से प्यार है। पर सिर्फ इसी से ज़िंदगी नहीं चलेगी। ज़िंदगी के हर पल, हर क्षण का आनंद लेने के लिए दरकार होती है पैसे की। इस पर यदि खुलकर बात नहीं की जाए तो रिश्ते की खूबसूरती बिगड़ते देर नहीं लगती। पति-पत्नी के बीच पैसा एक सेंसटिव इश्यू होता है। एक कमाता है तो भी मंथली बजट आप दोनों मिलकर बनाएं। यदि दोनों कमाऊ हैं, तो अपने वेतन को कैसे खर्च करना है और कहां इन्वेस्ट करना है, ये विवाद का विषय बन जाता है। पत्नी कोई बड़ा सामान खरीदने में पति की सलाह नहीं लेती या पति बिना पत्नी से पूछे शेयर में पैसे लगा देता है, तो निश्चित ही झगड़े होंगे। शॉर्ट टर्म इंवेस्टमेंट के साथ बड़े खर्चों पर भी विचार करना चाहिए, तभी गृहस्थी की गाड़ी बिना रुकावट के चलेगी। पति-पत्नी के बीच ऐसी अंडरस्टैंडिंग होनी चाहिए कि किसी मुद्दे पर विचार अलग-अलग हों, तो भी एक-दूसरे को समझते हुए निर्णय लें।

ऐसे बनाएं मंथली बजट
आप हर दिन के खर्च का रिकार्ड बना लें। बजट ऐसा बनाएं जो आपके महीने की आमदनी में फिट बैठे। खर्च उतना ही करें जितना पैसा आपके पास है। खरीदारी या खर्चे की पहले से ही लिस्ट बना लें। याद रखें कि बजट तभी सफल होगा जब आप इर्मानदारी से प्रतिदिन के खर्च का रिकार्ड बनाएंगे। आज कई पति-पत्नी कमा रहे हैं। कई तो मानते हैं कि ज्वाइंट अकाउंट के साथ-साथ अलग-अलग अकाउंट भी होने चाहिए। पहले ही क्लीयर करें कि कौन महीने के बिल का भुगतान करेगा और कौन चेक बुक संभालेगा।