नई दिल्ली। कोरोना महामारी के दौर में तमाम नियमों का पालन करते हुए संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस सत्र में कुल 19 बैठकें प्रस्तावित है। यह सत्र 13 अगस्त तक चलेगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सोमवार को पूरी तैयारियों का जायजा लिया है। आमतौर पर संसद का मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होता है और स्वतंत्रता दिवस से पहले समाप्त होता था।
संसद भवन का जायजा लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि दोनों सदनों में सत्र का समय सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। सदन में RT-PCR टेस्ट की सुविधा सभी सदस्यों और पत्रकारों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। कुछ लोगों को छोड़कर सभी सदस्यों ने वैक्सीन लगवा ली है। कुछ सदस्यों को कोविड के लक्षण थे और कुछ मेडिकल के कारण वैक्सीन नहीं लगवा पाए हैं। सचिवालय के स्टाफ ने वैक्सीन लगवा ली है।
उन्होंने कहा कि सदन में सुरक्षा की दृष्टि से सारे व्यापक इंतजाम हो ताकि सदन की कार्रवाई निर्बाध रूप से चल सकें। कोरोना संक्रमण की दर कम हुई है लेकिन देश के कई राज्यों में अभी भी संक्रमण की दर 5% से अधिक है। हमने सदन में कोरोना नियमों का पालने करते हुए सभी व्यवस्था की है।
माना जा रहा है कि इस सत्र में विपक्षी दल सरकार से कोरेना महामारी की तैयारियां, देश के कई हिस्सों में वैक्सीन की कमी को लेकर घेरेगी। उसके साथ ही तेल कंपनियों के मनमाने रवैये से बढ़ती महंगाई भी मुख्य मुद्दा है। संभावित तीसरी लहर की आशंका को लेकर कई नेता परेशान है। कहा जा रहा है कि इससे विपक्षी राजनीतिक दल सरकार से तैयारियों को लेकर सवाल करेंगे।
Read the latest National news