कई समस्या लेकर आई मुंबई की बारिश, एनडीआरएफ भी तैनात

मुंबई। बीते कुछ दिनों से मुंबई में बारिश शुरू हो चुकी है। कई इलाकों में लोगों का आना जाना बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया हुआ है। विभाग का कहना है कि मुंबई में इस पूरे हफ्ते बारिश होगी तो वहीं मुंबई के अलावा ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, बीड, लातूर, जालना, परभणी के अलावा आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना है।

तेज़ बारिश के बाद मुंबई के कई हिस्सों में सड़कों पर जलभराव देखा गया। सोमवार शाम से शुरू हुई बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। बारिश के कारण अंधेरी सब-वे पर पानी भर गया। इस कारण यहां लोगों के वाहन फंस गए, उन्हें निकालने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसे देखते हुए प्रशासन ने फिलहाल अंधेरी सब-वे को बंद कर दिया है। प्रशासन ने यहां एनडीआरएफ की पांच टीमों को उतारा है।

विभाग का कहना है कि बारिश का ये दौर मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में पूरे हफ्ते जारी रहने वाला है,आईएमडी के अनुसार, 8 जुलाई तक कोंकण क्षेत्र में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।भारी बारिश के कारण नवी मुंबई और अंधेरी सबवे अंधेरी समेत कई इलाकों में जलजमाव हो गया है,जिससे ऑफिस जाने वालों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।