नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना (COVID19 in Delhi) केस के नए मामले कम हो रहे हैं। एहतियात के दौर पर भले ही लाॅकडाउन (Lockdown)एक सप्ताह के लिए और बढा दिया गया हो, लेकिन संक्रमण की संख्या में कमी आई है। सोमवार को दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1550 नए #COVID19 मामले, 4375 रिकवरी और 207 मौतें दर्ज़ की गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (MoHFW) के ताजा आंकडे, देश में एक दिन में कोविड-19 (COVID19) के 2,22,315 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,67,52,447 हो गई। पिछले 38 दिनों में एक दिन में सामने आए संक्रमण के ये सबसे कम नए मामले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अद्यतन किये गये आंकड़े के अनुसार इससे पहले, देश में 16 अप्रैल को 24 घंटे में 2,17,353 नए मामले सामने आए थे। वहीं, संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में संक्रमण से 4,454 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,03,720 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी गिरावट आई है और अभी 27,20,716 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 10.17 प्रतिशत है। देश में अब तक 2,37,28,011 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और राष्ट्रीय स्तर पर स्वस्थ होने की दर 88.69 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.14 प्रतिशत है।
📡LIVE NOW📡
Media briefing by @MoHFW_INDIA on current #COVID19 situation in the country#Unite2FightCorona #IndiaFightsCorona
Watch on PIB's🔽
YouTube: https://t.co/k5FpFE4PBJ
Facebook: https://t.co/ykJcYlvi5b https://t.co/gJ2nqcbIMf— PIB India (@PIB_India) May 24, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 22 दिनों से देश में सक्रिय मामलों की संख्या में कमी देखी जा रही है। 3 मई के समय देश में 17.13% सक्रिय मामलों की संख्या थी अब यह घटकर 10.17% रह गई है। पिछले 2 हफ्तों में सक्रिय मामलों की संख्या में करीब 10 लाख की कमी देखी गई है। पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के 2,22,000 मामले रिपोर्ट किए गए हैं। 40 दिन के बाद यह अब तक के सबसे कम मामले दर्ज़ किए गए हैं। ज़िला स्तर पर भी कोरोना के मामलों में कमी आ रही है। 3 मई तक रिकवरी दर 81.7% थी अब यह बढ़कर 88.7% हो गई है।