नई दिल्ली। आगामी रविवार को दिल्ली सरकार की शक्तियों को लेकर केंद्र सरकार से लाए गए अध्यादेश के विरोध में आम आदमी पार्टी 11 जून को दिल्ली के रामलीला मैदान में एक बड़ी महारैली करने जा रही है। जिसके समर्थन में राजधानी दिल्ली के परिवार लाखों की संख्या में पार्टी कार्यकता ही नहीं, बल्कि स्थानीय निवासी भी रामलीला मैदान पहुंचेंगे। यह कहना है आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद डा सुशील गुप्ता का।
हरियाणा के पार्टी अध्यक्ष डा गुप्ता के अनुसार रैली के लिए हमारे सभी विधायकों, पार्षदो तथा कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों से समर्थन मांगा है। यहीं नहीं दिल्ली सरकार के कई मंत्रियों ने तो 6 जून को डोर टू डोर कैम्पेन करते हुए लोगों का समर्थन प्राप्त किया है।
डा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार को लंबे अरसे से सुप्रीम कोर्ट के जिस फैसले का इंतजार था, वो फैसला आखिरकार सरकार के हक में आया और दिल्ली सरकार के पास जो अधिकार होने चाहिए वो मिले, लेकिन केंद्र की सरकार ने इस अध्यादेश को लाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ही पलट के रख दिया। यानि की केन्द्र ने लोकतंत्र की हत्या कर दी। जिसके विरोध में आम आदमी पार्टी ने 11 जून को दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली की है।
उन्होंने कहा दरअसल केंद्र सरकार एक अध्यादेश लेकर आई है, जिसने दिल्ली सरकार की सभी शक्तियों को छीनने की कोशिश की गई। इसी को लेकर हमारी लड़ाई जारी है, पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विपक्षी नेताओं से मिलकर इसके खिलाफ संसद में समर्थन जुटा रहे हैं। वहीं 11 जून को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली रैली में हम केन्द्र सरकार को और पूरे देश में एक बड़ा संदेश देने की तैयारी भी कर रहे हैं।
डा गुप्ता ने कहा कि लोगों ने जिस सरकार को चुना है उस सरकार की सभी शक्तियों को केन्द्र सरकार द्वारा छीना जा रहा है, ऐसे में लोगों के वोट की कीमत आखिर क्या रह जाएगी। हम सभी को इस अध्यादेश के खिलाफ खड़ा होना होगा। इस महारैली के जरिए अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी की कोशिश है कि इस अध्यादेश के खिलाफ संसद से लेकर सड़क तक जमकर आवाज उठाई जाए। उन्होंने बीते गुरूवार को हरियाणा के जींद में अरविंद केजरीवाल के नेत्तृव में निकली तिरंगा यात्रा को पूरी तरह सफल बताया। जिसको उन्होंने हरियाणा की भाजपा सरकार की छाती में कील ठोकने वाला बताया।
अब केन्द्र के खिलाफ भी बजेगा बिगुल : डा सुशील गुप्ता
दिल्ली निवासी अपने मुख्यमंत्री के समर्थन में लाखों की संख्या में रामलीला मैदान पहुंचेगे : डा सुशील गुप्ता