अब उर्मिला मातोंडकर का एकाउंट हुआ हैक

मुंबई। आनलाइन की दुनिया जितनी भी सुविधा प्रदान करे, लेकिन उसकी दुश्वारियां से भी सभी को दो-चार होना पडता है। ताजा मामला बाॅलीवुड अभिनेतत्री और कांग्रेस नेता उर्मिला मातोंडकर का है। उनकी ओर से कहा गया कि उर्मिला का इंस्टाग्राम अकांउट हैक हो गया है। अकाउंट हैक की जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी। उन्होंने अकाउंट हैक की जानकारी महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल को दी और एफआईआर दर्ज करवाई।

लोगों को नसीहत देते हुए उर्मिला मातोंडकर की ओर से यह भी कहा गया कि साइबर अपराध ऐसा नहीं जिसे महिलाओं को हल्के में लेना चाहिए… मैंने पुलिस को कई और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने की प्राथमिकी दर्ज कराई और मुंबई पुलिस साइबर अपराध की उपायुक्त श्रीमती रश्मि करणडीकर से मिली, जिन्होंने मुझे बहुत सी जानकारी दी, निश्चित ही भविष्य में यह काम करेगी।

सेलिब्रेटी उर्मिला मातोंडकर ने अपनी बात करते हुए ट्वीट में लिखा कि मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है। पहले उन्होंने प्रत्यक्ष संदेश भेजा और उसमें बताए गए कुछ चरणों का अनुसरण करने पर अकाउंट को प्रमाणित करने की बात की और उसके बाद अकाउंट हैक कर लिया।

एक अन्य ट्वीट में उर्मिला की ओर से लिखा गया कि उन्होंने आकउंट हैक करने की प्राथिमिकी महाराष्ट्र साइबर क्राइम सेल में दर्ज कराई है। पुलिस ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

बता दें कि इससे पहले सुष्मिता सेन की बेटी रेने का इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक हो चुका है। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी।