जयंती के अवसर पर देश कर रहा है डॉ अंबेडकर को याद, हो रहे हैं कई आयोजन


नई दिल्ली।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें संसद में श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने डॉ. बी.आर. अम्बेडकर जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। अपने संदेश में, राष्ट्रपति ने कहा, “भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

एक अर्थशास्त्री और मानवाधिकारों एवं महिला सशक्तिकरण के प्रबल समर्थक डॉ. अम्बेडकर को हमारे देश के अग्रणी राष्ट्र निर्माता के रूप में जाना जाता है। उन्होंने सदभाव को बढ़ावा देने में योगदान दिया और जाति व्यवस्था की बुराइयों को मिटाने का प्रयास किया। कानून के शासन में सच्ची आस्था रखने वाले डॉ. अम्बेडकर ने गरीब एवं पिछड़े वर्गों के अधिकारों के लिए निरंतर कार्य किया। हमें भारत के इस महान सपूत के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। अपने देश को ‘सामाजिक एवं आर्थिक न्याय’ और ‘प्रतिष्ठा एवं अवसर की समानता’ के सिद्धांतों पर विकसित करना ही डॉ. अम्बेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी।

लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। उन्होंने भारत की प्रगति में अमिट योगदान दिया है। यह हमारे देश के लिए उनके सपनों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का दिन है।’मायावती ने कहा, ‘जातिवादी मानसिकता से ग्रस्त विरोधी पार्टियों व इनकी सरकारें बाबा साहेब डा. अम्बेडकर के संघर्षों व संदेशों की कितनी ही अवहेलना करके उनके अनुयाइयों पर शोषण, अन्याय-अत्याचार व द्वेष आदि जारी रखें, किन्तु उनके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान का बीएसपी मूवमेन्ट रुकने व झुकने वाला नहीं है।’