नई दिल्ली। मनोरंजन की दुनिया का सबसे बड़ा मंच। प्रतिष्ठा में सबसे आगे। ऑस्कर के मंच की यही गरिमा है। जब इस मंच पर दो सितारे आपस में हाथापाई करें, तो पूरी दुनिया स्तब्ध रह गई। हर कोई यही सवाल कर रहा है कि ये हो क्या रहा है ? आखिर इसके पीछे कारण क्या है ?
असल में, 94वें अकादमी पुरस्कार समारोह हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ के कारण विवाद का विषय बन गया। स्टेज पर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता स्मिथ ने स्टेज पर शो को होस्ट कर रहे क्रिस रॉक के मुह पर अचानक मुक्का जड़ दिया। विल स्मिथ के अचानक ऐसा करने से वहां बैठा हर शख्स हैरान रह गया। क्रिस रॉक को भी कुछ पल के लिए नहीं समझ आया कि आखिर हुआ क्या?
बताया जाता है कि क्रिस रॉक इवेंट को होस्ट करने के दौरान विल की पत्नी जैडा पिंकेट का मजाक उड़ाया था। वह लगातार विल की पत्नी के बारे में स्टेज पर बात कर रहे थे। शुरूआत में विल भी क्रिस रॉक की बात को मजाक में ही ले रहे थे लेकिन अचानक वह स्टेज पर चढ़े और विल स्मिथ ने क्रिस रॉक को मुक्का मारा। उन्होंने यह भी कहा कि अब मेरी पत्नी का नाम अपने मुंह से मत निकालना। इस घटना को देख सेलेब्रिटीज हैरान रह गए।
इससे हटकर हम अवार्ड की बात करें, तो लॉस एंजिलिस में स्थित डॉल्बी थिएटर्स में एकेडमी अवॉर्ड की घोषणा की गई। फिल्म ड्यून को सर्वश्रेष्ण साई-फाई फिल्म का अवॉर्ड दिया गया। फिल्म को साउंड और तीन अन्य क्षेत्र में भी ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया है। वहीं तीन महिला कॉमेडियन रेजिना हॉल, एमी शूमर और वेंडा स्काइस को ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया है। वहीं जापान की ड्राइव माई कार बेस्ट इंटरेशनल फीचर फिल्म का खिताब जीता है।