आसमान छू रही है पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की कीमतें, जगह-जगह प्रदर्शन

पिछले 7 सालों में पेट्रोल-डीज़ल के मूल्यों में वृद्धि कर मोदी सरकार ₹22 लाख करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी है, लेकिन इस दौरान आम आदमी के हाथ में सिवाय बेबसी और लाचारी के और कुछ नहीं आया है।

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। गुरुवार को जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुए। केंद्र सरकार की नीतियों की ओलचना की गई। किसानों ने भी पंजाब और हरियाणा में महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों ने अपने ट्रैक्टर और अन्य वाहन सड़क के किनारे खड़े कर दिए और पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। आंदोलनकारी किसानों ने कुछ मिनटों के लिए अपनी गाड़ियों के हॉर्न बजाए और कहा कि यह सरकार को “नींद से जगाने” के लिए किया गया है।

पंजाब और हरियाणा के किसानों ने पेट्रोल-डीज़ल और रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ दोनों राज्यों में अनेक जगहों पर बृहस्पतिवार को प्रदर्शन किए। बता रदें कि संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्रदर्शन का आह्वान किया था। एसकेएम केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर चलाए जा रहे आंदोलन की अगुवाई कर रहा है।

कांग्रेस की ओर से बीते कई दिनों से महंगाई को लेकर सरकार से सवाल पूछे जा रहे हैं। मोदी सरकार के दौरान एक तरफ अर्थव्यवस्था की दुर्गति हो रही है, वहीं दूसरी तरफ कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसा लगता है मोदी सरकार 2024 तक देश को बर्बाद करने के लिए मिशन मोड पर काम कर रही है। मोदी सरकार अपनी लूटनीति से आम जन को लूटने में लगी हुई है। कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल, डीज़ल, गैस व खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।


मोदी सरकार को बढ़ी हुई कीमतें वापस लेकर महंगाई कम कर आम जन को राहत पहुंचानी पड़ेगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम औंधे मुंह गिरने के बाद भी भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीज़ल के मूल्य लगभग हर दिन बढ़ रहे हैं। ऐसा क्यों हो रहा है, इसका जवाब सिर्फ मोदी सरकार ही दे सकती है।

बता दें कि दिल्ली में आज पेट्रोल 0.35 रुपये बढ़कर 100.56 रुपये प्रति लीटर है। डीजल आज 0.09 रुपये बढ़कर 89.62 रुपये प्रति लीटर है। भोपाल में पेट्रोल 0.25 रुपये बढ़कर 108.88 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल बिना किसी बदलाव के 98.40 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 0.39 रुपये बढ़कर 100.62 रु. प्रति लीटर और डीज़ल 0.15 रुपये बढ़कर 92.65 रु. प्रति लीटर है।