त्योहारी सीजन में पेट्रोल की कीमत 104.79 रुपए प्रति लीटर

आम जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। तेल कंपनियां की मनमानी है कि हर दिन दाम बढ़ रहे हैं। पेट्रोल और डीजल के साथ ही रसोई गैस की कीमतें भी आसमान छू रही है। राजनीतिक बयानबाजी तो होती है, लेकिन दाम कम नहीं होते हैं।

नई दिल्ली। त्योहार के मौसम में राजधानी दिल्ली के लोगों को महंगाई की अधिक मार पर रही है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है। जिससे रोजमर्रा की जरूरतों के सामान के दाम भी बढ़े हैं। नवरात्र में लोगों को बीते साल से अधिक मूल्य पर कई चीजों को खरीदने को मजबूर होना पड़ा है।
गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 104.79 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 93.52 रुपए प्रति लीटर है। देश के अन्य हिस्सों की बात करें, तो मुंबई में पेट्रोल 110.75 और डीज़ल 101.40 रुपए प्रति लीटर है। भोपाल में 113.37 और 102.66 रुपए है। कोलकाता में 105.43 और 96.63 रुपए। चेन्नई में 102.10 और 97.93 रुपए है।
पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल के भाव में 35 व डीजल में 35 पैसे का इजाफा किया है।

बता दें राजस्थान के श्रीगंगानगर में देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल बिक रहा है, तो पोर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता। सोमवार को पेट्रोल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था। मालूम हो कि तेल की कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे जारी की जाती हैं।

ये हैं आज के पेट्रोल के दाम

दिल्ली : 104.79 रुपये प्रति लीटर
मुंबई : 110.75 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता : 105.43 रु रुपये प्रति लीटर
चेन्नई : 102.10 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद: 109.00 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु: 108.44 रुपये प्रति लीटर
जयपुर: 111.91 रुपये रुपये प्रति लीटर
लखनऊ: 101.81 रुपये प्रति लीटर
चंडीगढ़ : 100.86 रुपये प्रति लीटर