नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम आ गए। इसमें भाजपा ने चार राज्यों में प्रचंड जीत हासिल की है। हर कोई इस बात को स्वीकार कर रहा है कि यह जीत पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में पार्टी को मिली है। जीत के एक दिन बाद ही प्रधानमंत्री अपने गृहप्रदेश गुजरात पहुंचे। एयरपोर्ट से लेकर करीब 9 किलोमीटर की दूरी तक मेगा रोड शो का आयोजन किया गया। सड़क के दोनों ओर हजारों लोग मोदी-मोदी का नारा लगा रहे थे।
बता दें कि इसी साल गुजरात में भी विधानसभा के चुनाव होने हैं। गुजरात में पार्टी ने अभी से ही अपनी ताकत झोंकने शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह रोड शो 9 किलोमीटर लंबा है। कोरोना काल के बाद यह पहला मौका है, जब मोदी गुजरात में किसी बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि यहां 50 मंच बनाए गए हैं, वहीं सड़क के दोनों और भीड़ है।
Watch PM Shri @narendramodi's road show in Ahmedabad, Gujarat.
https://t.co/cF3JgYHhWY— BJP (@BJP4India) March 11, 2022
भाजपा के एक पदाधिकारी ने बताया कि, प्रधानमंत्री मोदी आज ‘कमलम’ में गुजरात के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद शाम को सरपंच सम्मेलन में मौजूद रहेंगे, जिसमें करीब 1.50 लाख लोग शामिल होंगे।माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हिस्से दौरे के दौरान गुजरात को कई सौगात दे सकते हैं। गौरतलब है कि गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 15 सालों तक मुख्यमंत्री रहे हैं। गुजरात में भाजपा 27 सालों से सत्ता में है।