नई दिल्ली। देश की जनता को इस संकट के समय में ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी से लेकर अस्पतालों में भारी बेड की कमी का सामना करना पड़ रहा है। दवाओं की कमी से लेकर कालाबाजारी तक की खबरें लगातार सामने आ रही है। सरकार लगातार इस कोरोना संक्रमण को रोकने और देश की जनता के जल्द से जल्द स्वस्थ्य करने का प्रयास कर रही है लेकिन ये प्रयास अब कम पड़ते नजर आ रहे हैं। आज एक बार फिर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्विट करके केंद्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत को लेकर निशाना बनाया। उन्होंने ट्विट किया कोविड (COVID19) की दूसरी लहर का चौथा सप्ताह 2 लाख से ज़्यादा मृतक जवाबदेही ज़ीरो कर दिया सिस्टम ने ‘आत्मनिर्भर’!
कोविड की दूसरी लहर
का चौथा सप्ताह
2 लाख से ज़्यादा मृतक
जवाबदेही ज़ीरोकर दिया सिस्टम ने ‘आत्मनिर्भर’!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 30, 2021
गौरतलब है कि इससे पहले भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्विटर के जरिए सरकार पर निशाना साधा था। उन्होंने सरकार पर निशाना साधने के साथ साथ जनता से अपील करते हुए लिखा था ‘इलाज की कमी के चलते अपने प्रियजन खो रहे देशवासियों को मेरी संवेदनाएँ। इस त्रासदी में आप अकेले नहीं हैं- देश के हर राज्य से प्रार्थना व सहानुभूति आपके साथ है। साथ हैं तो आस है।’
बता दें कि राहुल गांधी कोरोना संक्रमित हैं और इस वक्त आइसोलेट हैं। इस दौरान वह ट्विटर के जरिए लगातार लोगों से दूसरे मरीजों की मदद की अपील कर रहे हैं साथ ही सरकार की नीतियों पर निशाना भी साध रहे हैं।