दिल्ली एनसीआर में बारिश से गर्मी में राहत, कई जगह जलभराव भी

नई दिल्ली। रविवार को राजधानी दिल्ली और एनसीआर के लगभग सभी जगहों पर बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन कई जगह जलभराव की खबरें आ रही है। इससे लोगों को आवाजाही में समस्याएं आ रही है।राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद शंकर रोड पर जलभराव हुआ।

शनिवार को भी दिल्ली में मेघ बरसे थे लेकिन बारिश होने के कुछ देर बाद हल्की धूप भी निकल आई थी, जिसकी वजह से दिल्लीवासी उमस का सामना कर रहे थे लेकिन आज बारिश होने से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में भले ही मानसून लेट आया है लेकिन दिल्ली में अभी सामान्य से ज्यादा बारिश हो गई है। अगले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा,तेलंगाना,उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड,छत्तीसगढ़,उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब,हरियाणा , जम्मू कश्मीर, राजस्थान के पूर्वी हिस्से, मध्य प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, गुजरात और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, कर्नाटक , पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं और कर्नाटक, केरल और दक्षिणी मध्य प्रदेश के भी कुछ हिस्सों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है।