महाराष्ट्र में जारी है राहत बचाव कार्य, शुरू हो गया है नेताओं का दौरा

मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। अलग अलग जिलों में मरने वालों की संख्या अधिक हो रही है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। राज्य के मंत्री सहित केंद्रीय मंत्रियों का दौरा शुरू हो चुका है। एनडीआरएफ की टीम अपने मिशन में लगी हुई है।

 

मुंबई। महाराष्ट्र में बारिश और बाढ़ के कारण जानमाल की काफी क्षति हुई है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है। इसके बीच नेताओं का क्षेत्र में दौरा भी शुरू हो गया है। इलाके के दौरे पर गए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुझे यहां भेजा और यहां के लोगों की समस्याओं की रिपोर्ट देने को कहा है। अभी तक सिर्फ 44 शव बरामद हुए हैं और शव मिलना अभी बाकी हैं। पुनर्वास कार्य चल रहा है।

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भारी बारिश से प्रभावित रायगढ़ ज़िले के तलिये गांव का दौरा किया और राहत कार्यों का जायज़ा लिया। रायगढ़ के महाड में बाढ़ की वजह से लोगों के घरों और गाड़ियों को नुकसान पहुंचा। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, “शाम को पानी निकलने लगा था लेकिन रात में फिर से पानी आने से ग्राउंड फ्लोर के घरों में पानी भर गया। हमारे सामान को भी काफी नुकसान पहुंचा है।”

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सांगली ज़िले के वालवा में बाढ़ के हालात के बीच एनडीआरएफ की टीम राहत कार्य में जुटी है।ज़िले के सांगलीवाड़ी में अभी भी कई जगह जलभराव की स्थिति है। मुंबई के वर्ली में एक निर्माणाधीन इमारत में लिफ्ट गिरने की घटना में एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। कुल 5 लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। NDRF ने सतारा की पाटन तहसील के ढोकावाले गांव से 4 शव बरामद किए हैं। सतारा ज़िले में बाढ़ से अब तक कुल 22 लोगों की मौत हो चुकी है।