नई दिल्ली। राजपथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस परेड को आप देखना चाहते हैं, तो आप दूरदर्शन सहित अन्य न्यूज चैनलों पर देख सकते हैं। यदि आपने आज तक राजपथ पर जाकर इसे नहीं देखा है तो आप इसका टिकट खरीददकर देख सकते हैं। केंद्र सरकार की ओर से इसकी व्यवस्था की गई है। हां, कोरोना महामारी के दौर में लोगों की सीमित संख्या कर दी गई है। इसके साथ ही सरकारी और खास लोगों को आमंत्रण पत्र के माध्यम से भी इस परेड को देखने की इजाजत है।
आप दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड 2022 टिकट खरीदना चाहते हैं, तो आपको अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या सरकार द्वारा जारी कोई पहचान पत्र देनी होगी। इसके अलावा आपको कोरोना वैक्सीनेशन का प्रमाणपत्र भी दिखाना होगा। टिकट केवल उन नागरिकों को दिए जाएंगे जो पूर्ण टीकाकरण प्रमाणपत्र प्रदान करते हैं।
यदि आप टिकट खरीदकर देखना चाहते हैं, तो आपको इन स्थानों पर टिकट मिल जाएगी :
– सेना भवन (गेट नंबर 2)
-शास्त्री भवन काउंटर (गेट 3 के पास)
-जामनगर हाउस (इंडिया गेट के सामने)
-प्रगति मैदान (गेट 1)
-संसद भवन स्वागत कार्यालय
– संसद सदस्यों के लिए विशेष काउंटर से
-नॉर्थ ब्लॉक राउंडअबाउट
टिकट काउंटर सुबह 10:00 बजे से खुल जाते हैं और दोपहर 12:30 बजे तक खुले रहते हैं। वहीं 2:00 से लेकर शाम शाम 4:30 बजे तक खुले रहेंगे। वहीं 23 जनवरी से 25 जनवरी 2022 के बीच शास्त्री भवन, जामनगर हाउस, जंतर मंतर और सेना भवन शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे।