28 अक्टूबर को ब्रिटेन के पीएम पद की शपथ लेंगे ऋषि सुनक

भारत और दुनियाभर में बसे भारतीयों के लिए ये एक गौरव का पल है। भारतीय मूल के व्यक्ति का विदेशों में अहम पदों पर होना बेहद लाभकारी होता है। ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री अब ऋषि सुनक बनाए गए है।

नई दिल्ली। भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री चुने गए है। ब्रिटेन में मात्र तीन महीनों के अंतराल में तीसरा प्रधानमंत्री बनाया गया है। बता दें कि ऋषि ने लिज ट्रस का स्थान लिया है। ऋषि सुनक के अलावा दुनिया में कई भारतीय मूल के नेता है।42 साल के सुनक ने रविवार को कंजरवेटिव पार्टी के पीएम पद के प्रत्याशी की रेस जीत ली। वे पहले भारतवंशी के रूप में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की बागडोर संभालने वाले हैं।

प्रधानमंत्री की औपचारिक घोषणा के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी।

इंफोसिस के संस्थापक और ब्रिटेन के अगले पीएम ऋषि सुनक के ससुर एनआर नारायण मूर्ति ने कहा कि ऋषि सुनक को बधाई। हमें उस पर गर्व है और हम उसकी सफलता की कामना करते हैं। हमें विश्वास है कि वह यूनाइटेड किंगडम के लोगों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देगा।

ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथेम्पटन में हुआ था। उनकी मां का नाम ऊषा सुनक और पिता का नाम यशवीर सुनक था। वह तीन भाई बहनों में सबसे बड़े हैं। उनके दादा-दादी पंजाब के रहने वाले थे। 1960 में वह अपने बच्चों के साथ पूर्वी अफ्रीका चले गए थे। बाद में यहीं से उनका परिवार इंग्लैंड शिफ्ट हो गया। तब से सुनक का पूरा परिवार इंग्लैंड में ही रहता है। ऋषि ने भारत के बड़े उद्योगपतियों में शुमार इंफोसिस के संस्थापक नारायणमूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी की है। सुनक और अक्षता की दो बेटियां हैं। उनकी बेटियों के नाम अनुष्का सुनक और कृष्णा सुनक है।