Shubh Deepotsav, जो है उसी में सजते हैं आज जी भरके

क्या हुआ!! दिवाली सेलिब्रेशंस के लिए सब किया? पर अपने लिए आउटफिट खरीदने का समय नहीं मिला या अपनी प्राथमिकता अपनी ही नजरों में शून्य कर दी? चलो आज हम बताएंगे कि जो है उसी में नया दिवाली आउटफिट क्रिएट करने के स्मार्ट टिप्स।

नई दिल्ली। परेशान क्यों लग रही हैं आप? सेलिब्रेशंस में यह तनाव अच्छा नहीं? कारण आप नहीं बताएंगी, तो भी हमें मालूम है। सबका सोचती हैं, पर आपनी कोई फिक्र नहीं। कारण आपका निजी है, यहां नहीं बताएंगे। उठो, सब कर लिया तो यह कालापन क्यों? आपको देखकर लग रहा है कि आपने सेलिब्रेशंस के लिए अपने लिए नया आउटफिट नहीं खरीदा होगा। कोई नहीं हम आपको दिलावाएंगे नया आउटफिट, वो भी फ्री में। उठो और वार्डरोब खोलो और सजो आज जी भरके।

जरी वाली कॉटन साड़ी

साड़ी फेस्टिव सीजन में षिमर वाली साड़ियां बहुत अच्छी लगती हैं। आपको तो रोज़ साड़ी पहनने की आदत नहीं। फिर इन्हें पहनकर काम करना भी इतना आसान भी नहीं। इन स्पेषल मौकों पर आप साड़ी ही पहनना चाहती हैं, तो जरी वाली कॉटन साडियां एकदम मुफीद हैं। कॉटन साड़ियों में मूवमेंट करना सरल होता है। षिमर, एम्ब्रॉयडरी या कलर वाला जरी बॉर्डर सूती साड़ी को कलरफुल बनाएगा।

क्रॉप-टॉप और लहंगा स्कर्ट

अगर आपको लगता है कि लहंगा पहनकर आप किचन वर्क, ग्रीटिंग से लेकर पार्टी में आप अनईज़ी महसूस करेंगी, तो ब्राइट कलर के प्लेन या प्रिंटेड लंहगा के साथ क्रॉप टाप पहनें। क्रॉप टॉप की स्लीव की लंबाई कोहनियों से छोटी नहीं होनी चाहिए।

लॉन्ग कुर्ता और शरारा

आजकल शरारा और कुर्ता फैषन में है। इस्लामिक स्टाइल के ब्राइडल फैशन में आजतक हिट है षरारा। आप हटकर दिखाना चाहती हैं, तो फेस्टिव सीजन में लॉन्ग कुर्ता के साथ षरारा पहनें। कुर्ता षिमरी लुक के फैब्रिक और षरारा को कॉटन फैब्रिक में पहनें। फेस्टिव लुक को कम्पलीट करें दुपट्टा से। इसके साथ दुपट्टा आप टू साइड लें।

हैवी दुपट्टा

हैवी दुपट्टा फेस्टिव लुक देता है। पर इसे आप डिफॉल्ट वार्डरोब में रखें। यानी जिसे आप कभी भी पहन सकते हैं। हैवी दुपट्टा के साथ कुर्ता आप चाहे सलवार, चूड़ीदार, सिगरेट पैंट या प्लाजो के साथ पहनें। फिर चाहे कुर्ता का फैब्रिक कोई भी हो। क्योंकि हैवी दुपट्टा पर ही नज़़र टिकेगी। हैवी दुपट्टा में फुलकारी, बनारसी, कांथा वर्क या पैच वर्क अच्छा विकल्प है।