टाटा मोटर्स ने स्‍मार्ट पिक-अप इंट्रा के 1 लाख खुशहाल ग्राहक का आंकड़ा छुआ

वाहन में कई बेहतरीन खूबियों के साथ ही, टाटा मोटर्स ‘संपूर्ण सेवा 2.0’ अम्‍ब्रेला के तहत उद्योग में सर्वश्रेष्‍ठ बिक्री-पश्‍चात एवं मूल्‍य-वर्द्धित सेवाओं की पेशकश करता है। संपूर्ण सेवा 2.0 में टाटा मोटर्स के वाणिज्यिक वाहनों की पूरी श्रृंखला के लिये व्‍हीकल केयर प्रोग्राम्‍स, फ्लीट मैनेजमेंट सॉल्‍यूशंस, वार्षिक रखरखाव पैकेजेस आदि जैसी सेवाएं शामिल हैं।

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपनी स्‍मार्ट पिक-अप, इंट्रा के 1 लाख खुशहाल ग्राहकों का आंकड़ा छू लिया है। कंपनी इस बड़ी उपलब्धि का जश्‍न मना रही है क्‍योंकि इंट्रा ने मई 2019 में अपने लॉन्‍च के बाद केवल तीन वर्षों में अपने सेगमेंट में सबसे तेजी से इस उपलब्धि को हासिल किया है । इंट्रा को प्रीमियम टफ डिजाइन फिलोसॉफी पर बनाया गया है और यह ज्‍यादा लोड उठाने की क्षमता और ड्राइविंग के लिहाज से बेहतर गाड़ी तलाश रहे ग्राहकों की जरूरतों से पूरी तरह मेल खाती है। पिछले तीन सालों में, इंट्रा अपने बेहतरीन ड्राइविंग कम्‍फर्ट, फ्‍यूल इकोनॉमी के लिए अपने सेगमेंट में काफी लोकप्रिय है और शानदार ग्राहक अनुभव देती है।

इस उपलब्धि पर अपनी बात रखते हुए, टाटा मोटर्स की एससीवी एंड पीयू प्रोडक्‍ट लाइन के वाइस प्रेसिडेंट श्री विनय पाठक ने कहा, “इंट्रा के 1 लाख ग्राहक होने की यह उल्‍लेखनीय उपलब्धि हमारे लिये बड़े गर्व और खुशी का पल है। इंट्रा की भारी लोकप्रियता अपने सेगमेंट में गेम-चेंजिंग वाहन के तौर पर इसकी सुदृढ़ स्थिति और हमारे ब्रांड में दिखाए गए ग्राहकों के भरोसे का प्रमाण है। टाटा मोटर्स ने हमेशा ग्राहकों को अपने सभी प्रयासों के केन्‍द्र में रखा है और टाटा इंट्रा भी इस मामले में अलग नहीं है; इसे बिजनेस से ज्‍यादा फायदा कमाने और परिचालन की लागत कम रखने की ग्राहकों की आकांक्षाओं का ध्‍यान रखकर तैयार किया गया है। हम उन सभी ग्राहकों के प्रति दिल से अपना आभार व्‍यक्‍त करते हैं, जो पिछले तीन वर्षों से इस यात्रा में हमारे साथ हैं।”

एक मजबूत और भरोसेमंद इंजन से पावर्ड और बड़े लोडिंग डेक से संपन्‍न टाटा इंट्रा उन्‍नत प्रदर्शन, तेज टर्न-अराउंड टाइम और अपने मालिकों के लिये कमाई की अधिकतम क्षमता के वादे के साथ आती है। एक चौड़े वॉकथ्रू केबिन और एर्गोनॉमिक सीटिंग के साथ इस वाहन का डिजाइन ड्राइविंग का आरामदायक और थकान से मुक्‍त अनुभव देता है। इंट्रा वर्सेटाइल भी है, इसका हाइड्रो-फॉर्म्‍ड रग्‍ड चेसिस फ्रेम और हाई ग्राउंड क्‍लीयरेंस दुर्गम क्षेत्र में काम आता है। रख-रखाव और परिचालन की कम लागत सुनिश्चित करने के लिये इसमें एक गियर शिफ्ट एडवाइजर और इको स्विच है। इंट्रा अभी दो वैरिएंट्स में उपलब्‍ध है- वी10 और वी30 और यह विभिन्‍न डेक कॉन्‍फीगुरेशंस में आती है।