नई दिल्ली। भारतीय सेना के स्थापना दिवस पर पूरा देश अपने वीर सैनिकों को अपनी शुभकामनाएं दे रहा है। महामहिम राष्ट्पति रामनाथ कोविंद के साथ ही प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री सहित कई केंद्रीय मंत्री और प्रबुद्ध नागरिक 74वें सेना दिवस के अवसर पर सेना के शौर्य और अदम्य साहस की प्रशंसा कर रहे हैं।
राष्ट्पति रामनाथ कोविंद ने ट्विट करके सेना को अपनी शुभकामनाएं दी है।
Greetings to Army personnel and veterans on Army Day. Indian Army has been pivotal in ensuring national security. Our soldiers have displayed professionalism, sacrifice and valour in defending borders and maintaining peace. The nation is grateful for your service. Jai Hind!
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 15, 2022
74वें सेना दिवस के अवसर पर सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने करियप्पा परेड ग्राउंड में परेड का निरीक्षण किया।
#WATCH दिल्ली: 74वें सेना दिवस के अवसर पर करियप्पा परेड ग्राउंड में परेड चल रही है। pic.twitter.com/pOsrTzK2bX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2022
प्रधानमंत्री ने सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सैन्य कर्मियों को शुभकामनायें दी हैं। श्रृंखलाबद्ध ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः “सेना दिवस के अवसर पर मेरी शुभकामनायें, विशेषकर हमारे शूरवीर सैनिकों, सम्मानीय पूर्व सैनिकों और उनके परिवार वालों को। भारतीय सेना को उसकी वीरता और कर्तव्यपरायणता के लिये जाना जाता है। राष्ट्र की सुरक्षा में भारतीय सेना ने जो अमूल्य योगदान किया है, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। भारतीय सेना कर्मी दुरूह इलाकों में काम करते हैं और प्राकृतिक आपदाओं सहित सभी मानवीय संकटों के समय देशवासियों की सहायता करने में सदैव आगे रहते हैं। विदेशों में शांति-स्थापना मिशनों में भी भारतीय सेना के शानदार योगदान के लिये भारत को उस पर गर्व है।”
Indian Army personnel serve in hostile terrains and are at the forefront of helping fellow citizens during humanitarian crisis, including natural disasters. India is proud of the stellar contribution of the Army in Peacekeeping Missions overseas as well. pic.twitter.com/JnM9cpZDnu
— Narendra Modi (@narendramodi) January 15, 2022
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 74वें सेना दिवस के अवसर पर ट्विट करके ये अपनी शुभकामनाएं दी है।
Greetings and best wishes to all Indian Army personnel and their families on the special occasion of Army Day.
Our Army has distinguished itself as a courageous and professional force, unwavering in their commitment to defend the country. The nation is proud of the Indian Army.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 15, 2022