देश मना रहा है 74वां सेना दिवस, कही जा रही है सेना के शौर्य की कहानी

भारतीय थल सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। अपने अदम्य साहस और शौर्य से मां भारती की रक्षा करने वाले देश के वीर सैनिकों को सादर नमन।

नई दिल्ली। भारतीय सेना के स्थापना दिवस पर पूरा देश अपने वीर सैनिकों को अपनी शुभकामनाएं दे रहा है। महामहिम राष्ट्पति रामनाथ कोविंद के साथ ही प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री सहित कई केंद्रीय मंत्री और प्रबुद्ध नागरिक 74वें सेना दिवस के अवसर पर सेना के शौर्य और अदम्य साहस की प्रशंसा कर रहे हैं।

राष्ट्पति रामनाथ कोविंद ने ट्विट करके सेना को अपनी शुभकामनाएं दी है।

74वें सेना दिवस के अवसर पर सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने करियप्पा परेड ग्राउंड में परेड का निरीक्षण किया।

प्रधानमंत्री ने सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सैन्य कर्मियों को शुभकामनायें दी हैं। श्रृंखलाबद्ध ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा हैः “सेना दिवस के अवसर पर मेरी शुभकामनायें, विशेषकर हमारे शूरवीर सैनिकों, सम्मानीय पूर्व सैनिकों और उनके परिवार वालों को। भारतीय सेना को उसकी वीरता और कर्तव्यपरायणता के लिये जाना जाता है। राष्ट्र की सुरक्षा में भारतीय सेना ने जो अमूल्य योगदान किया है, उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। भारतीय सेना कर्मी दुरूह इलाकों में काम करते हैं और प्राकृतिक आपदाओं सहित सभी मानवीय संकटों के समय देशवासियों की सहायता करने में सदैव आगे रहते हैं। विदेशों में शांति-स्थापना मिशनों में भी भारतीय सेना के शानदार योगदान के लिये भारत को उस पर गर्व है।”

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 74वें सेना दिवस के अवसर पर ट्विट करके ये अपनी शुभकामनाएं दी है।